गुरदासपुर में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
गुरदासपुर में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने एक महिला को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के पति पवन कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने एक महिला को टक्कर मार दी जिस कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दीनानगर थाने की पुलिस ने आरोपित मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पवन कुमार निवासी राउवाल ने बताया कि उसकी पत्नी बबली रानी और बेटी दिशा लिंक रोड राउवाल सड़क पर पैदल जा रही थीं।
इसी दौरान आरोपित विशाल तेज रफ्तार से गलत साइड से मोटरसाइकिल पर आया और उसकी पत्नी को टक्कर मार दी, जिस कारण उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
उसे इलाज के लिए कपूरथला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच अधिकारी एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।