कंटीली तार पार धान की रोपाई शुरू, किसानों को मिल रहा बीएसएफ का सहयोग
भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती कंटीली तार के पार पड़ते खेतों में किसानों की ओर से धान की रोपाई शुरू कर दी गई है।

संवाद सहयोगी, कलानौर : भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती कंटीली तार के पार पड़ते खेतों में किसानों की ओर से धान की रोपाई शुरू कर दी गई है। इसमें किसानों को बीएसएफ का सहयोग मिल रहा है। बीएसएफ के जवानों के अच्छे व्यवहार से किसान खुश हैं।
कंटीली तार के पार धान की रोपाई कर रहे किसान बलविदर सिंह, प्रभशरण सिंह, जसवीर सिंह, अजीत सिंह, अमरजीत सिंह आदि ने संयुक्त तौर पर बताया कि पंजाब सरकार की ओर से इस बार जिला गुरदासपुर के किसानों को धान की रोपाई 14 जून व भारत पाक सीमा पर लगी कंटीली तार से पार वाले खेतों में धान की रोपाई दस जून से करने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों की ओर से कंटीली तार के पार पड़ते खेतों में धान की रोपाई शुरू कर दी गई है। किसानों ने बताया कि उनकी सुरक्षा के मद्देनजर कंटीली तार के पार जाते समय बीएसएफ के गार्ड उन्हें सुरक्षा कवच मुहैया करवा रहे हैं। इसके चलते किसान बेखौफ होकर कंटीली तार के पार अपने खेतों में धान की रोपाई कर रहे हैं। 4
किसानों ने बताया कि बीएसएफ की ओर से पिछले समय के दौरान जिस तरह से गेहूं की कटाई और पशुओं का चारा (तूड़ी) बनाने के लिए उनका सहयोग किया गया था, वैसे ही अब धान की रोपाई के दौरान बीएसएफ की ओर से उनका सहयोग किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के अच्छे व्यवहार से वे बेहद खुश हैं। बीएसएफ और किसानों का आपस में गहरा रिश्ता : डीआइजी
बीएसएफ के डीआइजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि बीएसएफ और किसानों का आपस में बहुत ही गहरा रिश्ता है। इसके चलते बीएसएफ की ओर से समय-समय पर किसानों की सुरक्षा व उन्हें पूर्ण तौर पर सहयोग किया जाता है। इसके अलावा उन्हें बुनियादी सुविधाएं देने के लिए मेडिकल कैंप व स्पोर्ट्स किट भी मुहैया करवाई जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।