Punjab News: रावी और ब्यास नदी में बढ़ा जलस्तर, लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे BSF के जवान; राहत कार्य शुरू
हिमाचल और जम्मू में बारिश के कारण गुरदासपुर में रावी और ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे जिला प्रशासन सतर्क है। ब्यास नदी का पानी धुस्सी बांध के पास गांव दलेरपुर खैहरा में घुस गया। बीएसएफ के जवान और जिला प्रशासन ग्रामीणों को राहत पहुंचाने में जुटे हैं। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि रावी में जलस्तर बढ़ने से सीमा सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
संवाद सहयोगी, कलानौर (गुरदासपुर)। हिमाचल और जम्मू के पहाड़ों में हुई बारिश के बाद सीमावर्ती जिले गुरदासपुर में बहने वाली रावी और ब्यास दरिया में जलस्तर बढ़ गया है, वहीं जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सोमवार को ब्यास दरिया का पानी धुस्सी बांध से सटे गांव दलेरपुर खैहरा में घुस गया।
बीएसएफ के जवान और जिला प्रशासन ग्रामीणों को राहत पहुंचाने में मदद कर रहा है। बीएसएफ और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि रावी दरिया में जलस्तर बढ़ गया है और भारत-पाक सीमा की सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान पूरी तरह से तैयार हैं।
ब्यास में जलस्तर बढ़ने से प्रभावित हुए गांव दलेरपुर खैहरा में बीएसएफ के बोट विंग के जवान जिला प्रशासन के साथ मिलकर ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं। इस मौके पर एसएचओ सुरिंदर पाल सिंह ने कहा कि रात के समय जलस्तर बढ़ा था, लेकिन अब कम हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।