गुरदासपुर में रावी नदी में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, सैकड़ों एकड़ फसलें डूबीं; करतारपुर कॉरिडोर पुल के नीचे भरा पानी
लगातार बारिश और रणजीत सागर डैम से पानी छोड़े जाने के कारण रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। घोनेवाल में अस्थाई बांध टूटने से कई गांवों में फसलें डूब गई हैं। डेरा बाबा नानक सीमा पर कंटीली तार भी पानी में डूब गई है। मोमनपुर और साधांवाली के किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं और धुस्सी बांध के पास पानी पहुँच गया है।
महिंदर सिंह अर्लीभन्न, गुरदासपुर। दो दिन से लगातार जारी वर्षा और रणजीत सागर डैम के फ्लड गेट खोले जाने के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ बहते रावी नदी का जलस्तर और बढ़ गया है।
रावी नदी के तेज बहाव के कारण घोनेवाल में सोमवार को नदी के किनारे डेढ़ किलोमीटर में बनाया गया अस्थाई बांध टूट गया था, जिसके चलते गांव कशोवाल, घोनेवाल, टांडा, धर्मकोट आदि में सैकड़ों एकड़ फसलें पानी में डूब गई हैं।
इसके अलावा रावी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण डेरा बाबा नानक की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संगत के लिए दूरबीन की सहायता से श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए बनाए गए दर्शनी स्थल के सामने जीरो लाइन पर लगी कंटीली तार भी डूब गई है।
करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर बने पुल के नीचे भरा पानी
रावी नदी का पानी भारत-पाक सीमा पर स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के कॉरिडोर पर बने पुल के नीचे से तेजी से बह रहा है।
गांववासी सतनाम सिंह, बलविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलदेव सिंह, हरदेव सिंह, अमरीक सिंह, सूबा सिंह आदि ने बताया कि सीमा पार रावी का पानी बड़े स्तर पर खड़ा है, जिसके चलते सीमा पर कंटीली तार डूबने के अलावा गांव मोमनपुर, साधांवाली के किसानों की कंटीली तार पार जमीनों में पानी जमा हो गया है।
इसके चलते फसलें प्रभावित हो रही हैं। वहीं पानी सीमा पर बने धुस्सी बांध के पास पहुंच गया है। अगर जलस्तर में और भी वृद्धि होती है तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दर्शनी स्थल के पास पानी बढ़ने के कारण रावी का पानी जीरो लाइन पर बने गेटों के पास भी पहुंच गया है। ज्ञात रहे कि लेंड पोर्ट अथारिटी ने सीमा पर बने पेसंजर टर्मिनल में रावी का पानी जाने से रोकने के लिए सोमवार को ही बोरियों से बांध बना दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।