Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को किया दौरा, बोले- केंद्र सरकार पंजाब की जनता के साथ

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:22 PM (IST)

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डेरा बाबा नानक के धर्मकोट रंधावा गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और फसलों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा है। चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब की जनता के साथ खड़ी है। विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने केंद्र से पंजाब सरकार के आरडीएफ के बकाया जारी करने की मांग की।

    Hero Image
    गांव धर्म कोट रंधावा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जायजा लेते हुए कृषि मंत्री

    संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक।  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान वीरवार को विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के गांव धर्मकोट रंधावा में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दरिया के पानी से तबाह हुई फसलों का जायजा लिया। वह गांव के गुरुद्वारा साहिब में भी नतमस्तक हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि आज पंजाब संकट में है। जलप्रलय की स्थिति है। फसलें डूबी हुई हैं। इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा है। वह गांवों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे और ग्रामीणों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब की जनता के साथ खड़ी है।

    इस दौरान विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने उन्हें ज्ञापन सौंप कर पंजाब सरकार के आरडीएफ के बकाया 60 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार से जारी कराने की मांग की। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, प्रदेश भाजपा प्रधान सुनील कुमार जाखड़, भाजपा नेता तरुण चुग, राकेश राठौर, जिला भाजपा प्रधान बघेल सिंह बाहियां, हलका इंचार्ज रविकरण सिंह काहलों आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner