Gurdaspur News: धान के खेतों में स्प्रे करते समय करंट लगने से दो लोगों की मौत, केस दर्ज
गुरदासपुर के गांव नंगल झोर में धान की फसल पर स्प्रे करते समय करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जगतार मसीह और राजन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार किसान इंद्रजीत सिंह के खेत में स्प्रे करते समय वे बिजली की तारों की चपेट में आ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, श्रीहरगोबिंदपुर साहिब (गुरदासपुर)। गांव नंगल झोर में शनिवार दोपहर को धान की फसल को स्प्रे करने के दौरान दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई।
जोगा सिंह पुत्र शिंगारा सिंह और रिंकू पुत्र महिंदर सिंह निवासी गांव गिल मंझ ने बताया कि वह चार लोग गांव नंगल झोर के किसान इंद्रजीत सिंह के खेतों में धान को स्प्रे कर रहे थे।
खेतों में बिजली का पोल गिरे होने संबंधी खेत के मालिक ने उन्हें नहीं बताया। उन्हें स्प्रे करने के काम में लगाकर खुद अपने घर चला गया। जब वह खेत में स्प्रे कर रहे थे तो उनके दो साथी जगतार मसीह (35) पुत्र अमरीक मसीह और राजन (28) पुत्र कश्मीर मसीह निवासी गांव गिल मंझ बिजली की तारों की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंधी पुलिस चौकी हरचोवाल के इंचार्ज एएसआई सरवन सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि मृतक के साथियों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है। जबकि शवों को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।