Gurdaspur News: गाय को बचाने के दौरान बड़ा हादसा, पेड़ को तोड़ते हुए पलटा ट्रक
गुरदासपुर-मुकेरियां मार्ग पर जगतपुर टांडा गांव के पास जनरेटर से भरा एक ट्रक पलट गया। चालक के अनुसार गायों को बचाने की कोशिश में ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक और हेल्पर घायल हो गए हैं और ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा है। कंपनी को घटना की सूचना दे दी गई है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जनरेटर लेकर जा रहा ट्रक शुक्रवार सुबह गुरदासपुर मुकेरियां रोड पर जगतपुर टांडा गांव के पास पलट गया। ट्रक चालक के अनुसार ट्रक के आगे एक गाय आ गई थी और उसके पीछे दो और गायें थीं। उन्हें बचाते समय अत्यधिक भार के कारण वाहन का अचानक संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क किनारे एक पेड़ को तोड़ते हुए आधा पलट गया।
वह और उसका हेल्पर किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन घायल हो गए। उसका पैर टूट गया है और उसके हेल्पर को भी मामूली चोटें आई हैं। ट्रक चालक शाहरुख के अनुसार वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का कर्मचारी है और महाराष्ट्र के कोल्हापुर से जनरेटरों को लादकर निकला था।
उसे इन्हें कठुआ स्थित कंपनी की दूसरी फैक्ट्री में पहुंचाना था। शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे अंधेरे में जब वह पुराने स्कूल के पास पहुंचा तो यह हादसा हो गया। हादसे के बारे में कंपनी को सूचित कर दिया गया है। क्रेन व जेसीबी बुलाकर ट्रक को हटाया जा रहा है। ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एक और ट्रक बुलाकर उस पर सामान लादकर कठुआ भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।