पहली बार नगर कौंसिल गुरदासपुर के चुनावों में होगा त्रिकोणीय मुकाबला
निकाय विभाग की ओर से नगर कौसिल और नगर निगमों के तीन जनवरी से पहले चुनाव करवाने के लिए पंजाब चुनाव आयोग को लिखा गया है

सुनील थानेवालिया, गुरदासपुर
स्थानीय निकाय विभाग की ओर से पंजाब में नगर कौसिल और नगर निगमों के चुनाव करवाने को हरी झंडी देते हुए तीन जनवरी से पहले चुनाव करवाने के लिए पंजाब चुनाव आयोग को लिखा गया है, जिसके बाद कौंसिल चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने कमर कस ली है।
नगर कौंसिल गुरदासपुर में इस बार दो सीटें बढ़ाई गई है। पिछले बार 27 सीटों पर चुनाव हुआ था। जबकि इस बार 29 वार्ड बना दिए गए है। इसके साथ ही इस बार अकाली भाजपा गठबंधन टूटने के चलते पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
गौरतलब है कि स्थानीय निकाय विभाग पंजाब की ओर से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तीन जनवरी से पहले चुनाव करवाने के लिए कहा गया है। जिसके बाद गुरदासपुर के 29 वार्डों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली है। इस बार चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार उतारने वाली तीनों पार्टियों को 27 की बजाए 29 उम्मीदवारों की तलाश करनी होगी।
किस वार्ड से कौन से उम्मीदवार लड़ सकेगा चुनाव
नगर कौंसिल की ओर से की गई वार्डबंदी के तहत गुरदासपुर की 29 वार्डों को विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित किया गया है। जिसके तहत वार्ड नंबर एक महिला आरक्षित, वार्ड नंबर दो जनरल, वार्ड नंबर तीन महिला आरक्षित, वार्ड नंबर चार जनरल, वार्ड नंबर पांच अनुसूचित जाति महिला आरक्षित, वार्ड नंबर छह जनरल, वार्ड नंबर सात महिला आरक्षित, वार्ड नंबर आठ जनरल, वार्ड नंबर नौ महिला आरक्षित, वार्ड नंबर दस अनुसूचित जाति आरक्षित, वार्ड नंबर 11 पिछड़ी श्रेणी के लिए आरक्षित, वार्ड नंबर 12 जनरल, वार्ड नंबर 13 अनुसूचित जाति महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 14 जनरल, वार्ड नंबर 15 महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 16 जनरल, वार्ड नंबर 17 महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 18 जनरल, वार्ड नंबर 19 महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 20 जनरल, वार्ड नंबर 21 महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 22 अनुसूचित जाति आरक्षित, वार्ड नंबर 23 महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 24 जनरल, वार्ड नंबर 25 महिला आरक्षित, वार्ड नवंबर 26 अनुसूचित जाति आरक्षित, वार्ड नंबर 27 अनुसूचित जाति महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 28 अनुसूचित जाति आरक्षित व वार्ड नंबर 29 महिला आरक्षित बनाए गए हैं।
पहली बार शिअद-भाजपा के प्रत्याशी होंगे आमने सामने
नगर कौंसिल गुरदासपुर को लेकर हमेशा से अकाली भाजपा गठबंधन व कांग्रेस में सीधी टक्कर होती रही है। यह पहला ऐसा मौका होगा कि अकाली-भाजपा गठबंधन टूटने के बाद भाजपा-अकाली दल और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने होंगे। जिसके चलते लोगों को इस बार स्थिति काफी रोचक देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर लोग इस चुनाव को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है।
महिलाओं को मिला बड़ा कोटा
नगर कौंसिल की ओर से की गई वार्डबंदी में करीब 50 फीसदी कोटा महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। नगर कौंसिल गुरदासपुर की बनाई गई 29 वार्डों में से 14 वार्ड विभिन्न वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। जिसके चलते इस बार कौंसिल प्रधान बनाने में महिलाओं की मुख्य भूमिका रहेगी।
क्या कहते हैं जिला भाजपा अध्यक्ष
भाजपा के जिला प्रधान परमिदर सिंह गिल का कहना है कि भले ही कांग्रेस ने वार्डबंदी के दौरान बड़े स्तर पर धांधली की है। लेकिन इसके बावजूद भाजपा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। वर्करों मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी बहुमत से जीतते हुए नगर कौंसिल पर अपना प्रधान बनाएगी। कांग्रेस के खिलाफ लोगों में दिख रहा है रोष : बब्बेहाली
इसी तरह अकाली दल के जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने कहा कि अकाली दल नगर कौंसिल व नगर निगम के चुनाव को लेकर पूरी तरह से पार्टी द्वारा हर वार्ड से अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों में सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ भारी रोष देखने को मिल रहा है। इस लिए उनकी पार्टी शानदार जीत हासिल करेगी।
कांग्रेस की नीतियों से खुश हैं लोग : रोशन जोसफ
कांग्रेस के जिला प्रधान रोशन जोसफ ने कहा कि पार्टी नगर कौंसिल व नगर निगम के चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। लोग कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित है और कांग्रेस चुनावों के दौरान शानदार जीत हासिल कर विभिन्न नगर कौंसिलों पर अपने उम्मीदवारों को प्रधान बनाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।