गुरदासपुर में दर्दनाक हादसा, रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
गुरदासपुर के औजला फाटक के पास एक दुखद घटना हुई। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 75-80 वर्ष थी। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक ने सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ था।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। रेलवे लाइन क्रास करते समय एक बुजुर्ग औजला फाटक के पास पठानकोट से अमृतसर जा रही पेसेंजर गाड़ी 54614 की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक हादसे में बुर्जुग की मौत हो गई है।
हालांकि, मृतक बुजुर्ग की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि उसकी उम्र 75 से 80 साल तक लगती है। रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज भूपिंदर सिंह ने बताया कि औजला फाटक के पास बुजुर्ग उस समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जब वह रेलवे लाइन क्रास कर रहा था।
मृतक की नहीं हो सकी पहचान
उसे गंभीर हालत में एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को 72 घंटे के लिए पहचान के लिए मार्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक ने सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहन रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।