गुरदासपुर में मूसलाधार वर्षा का कहर, गिरी एक शख्स की घर की छत
गुरदासपुर के संघोर गांव में भारी बारिश के कारण प्यारा लाल नामक व्यक्ति के घर की छत गिर गई। इस घटना में उनका टीवी बिस्तर और अन्य घरेलू सामान नष्ट हो गया जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। प्यारा लाल ने जिला प्रशासन से मुआवजे और तत्काल राहत सामग्री की मांग की है। गांव वालों ने भी प्रशासन से मदद की अपील की है।

जागरण संवाद, गुरदासपुर। जिले के संघोर गांव में पिछले दिनों हुई मूसलाधार वर्षा के कारण एक घर की छत गिर गई जिससे घर के मालिक को भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे में घरेलू सामान के साथ-साथ टीवी और बिस्तर भी नष्ट हो गए हैं।
संघोर निवासी प्यारा लाल ने बताया कि भारी वर्षा के कारण उनके घर की छत अचानक गिर गई। इससे उनके घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। क्षतिग्रस्त सामान में एक टीवी, दो बिस्तर और अन्य कीमती घरेलू सामान शामिल हैं।
प्यारा लाल ने बताया कि इस हादसे के कारण उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है और अब उनके सिर पर छत भी नहीं है। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजा और तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। गांव के अन्य लोगों ने भी प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाया है और प्यारा लाल परिवार को तत्काल मदद देने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।