Gurdaspur News: 1.40 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, NDPS के तहत मामला दर्ज
Gurdaspur News गुरदासपुर (Gurdaspur) थाना सदर पुलिस ने नशा तस्करी पर कड़ा शिकंजा कसा है। इसके तहत पुलिस ने 1.40 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस (Gurdaspur Police) ने आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्त में लिया है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: थाना सदर पुलिस ने 1 किलो 40 ग्राम हेरोइन के साथ मोटरसाइकिल सवार तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ के दौरान नशा तस्करी के नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
नाकाबंदी कर गिरफ्त में आए आरोपी
एसएचओ अमनदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ नबीपुर से बब्बरी जाने वाले लिंक रोड पर वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार आरोपित कुलदीप मसीह निवासी बब्बरी, संदीप मसीह निवासी लेहल थाना धारीवाल और रमन मसीह निवासी बब्बरी को संदेह के आधार पर काबू किया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपितों के पास मौजूद लिफाफे में नशीला पदार्थ होने के संदेह में डीएसपी सिटी सुखपाल सिंह की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो उसमें से 1 किलो 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। तीनों आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है जिससे इनसे पूछताछ के आधार पर नशा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।