झाड़ियों में छिपकर हेरोइन का नशा कर रहे थे तीन युवक, तभी पहुंच गई पुलिस; जानिए फिर क्या हुआ?
गुरदासपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो झाड़ियों में छिपकर हेरोइन का नशा कर रहे थे। थाना बहरामपुर सदर और दीनानगर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से नशीले पदार्थ और नशा करने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जिला पुलिस ने झाड़ियों में छिपकर हेरोइन का नशा करते तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थाना बहरामपुर के एएसआई प्रीतम दास पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे।
इस दौरान आरोपित सोमराज निवासी सांसिया मोहल्ला झाड़ियों में छिपकर नशा करते देखा गया। उसे काबू कर सिल्वर पेपर, लाइटर और दस रुपये का नोट बरामद किया गया। थाना सदर के एएसआई टेक राम पुलिस पार्टी के साथ लुक प्लांट बाईपास हरदोबथवाला मौजूद थे।
इस बीच झाड़ियों ने लाइटर की रौशनी दिखाई दी। पुलिस ने झाड़ियों में छिपकर नशा करते आरोपित सुखविंदर सिंह निवासी छत्ती खूही को काबू किया। उससे लाइटर, सिल्वर पन्नी और दस रुपये का नोट बरामद हुआ।
वहीं, थाना दीनानगर के एएसआई रविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ पुरानी बंद पड़ी तहसील में छिपकर हेरोइन का नशा करते आरोपित साजन सिंह निवासी पनियाड़ को काबू किया। उससे लाइटर, सिल्वर पन्नी और दस रुपये का नोट बरामद हुआ। तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।