Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के गुरदासपुर में हुए थे 5 धमाके, मिसाइल गिरने के मिले सबूत; हैरान करने वाला CCTV आया सामने

    गुरदासपुर के गांव छिछरा के पास मिसाइल गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान गांव में चार-पांच धमाके हुए। मिसाइल गांव से कुछ ही दूरी पर गिरी जिससे बड़ा हादसा टल गया। पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह ने बताया कि मिसाइल गिरने से भयानक आग की लपटें निकली थीं और आसपास धुआं छा गया था। लोगों ने सीजफायर के लिए राहत व्यक्त की।

    By Sushil Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 12 May 2025 10:21 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब के गुरदासपुर में हुए थे 5 धमाके। सीसीटीव फुटेज

    संवाद सूत्र, काहनूवान (गुरदासपुर)। भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान काफी अफरा-तफरी का माहौल था। कई जगहों पर बड़े नुकसान की खबरें भी हैं। 9 और 10 मई की सुबह गुरदासपुर जिले के भैणी मियां खां थाने के अधीन पड़ते गांव छिछरा में लगातार चार से पांच धमाके हुए थे, जिनमें बड़ी मिसाइलें गिरने के सबूत मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बम धमाकों का बकायदा तौर पर नजदीकी गांवों में सीसीटीवी कैमरों का फुटेज मिलने से साबित होता है कि यदि यह बम धमाके व मिसाइल किसी आबादी वाले क्षेत्र में गिरती तो बहुत अधिक जानी व माली नुकसान होना था।

    गौरतलब है कि जहां ये मिसाइलें धरती पर गिरी थीं, वहां से कुछ मीटर की दूरी पर लोगों के घर है और 200 मीटर की दूरी पर गांव छिछरा है। इस संबंधी बातचीत करते हुए गांव के पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह ने बताया कि जिस समय यह मिसाइल गिरी, उस समय वह अपने घर में पहली मंजिल पर थे और उस दौरान एक भयानक आग की लपटें निकली थीं और उसके बाद गांव के आसपास धुआं ही धुआं हो गया था।

    सीजफायर पर क्या बोले लोग

    इस मौके पर जगरूप सिंह, जिनके खेतों में यह मिसाइलें गिरी थीं, उन्होंने बताया कि खुदा न खास्ता यदि गांव की तरफ या उनके घर के पास मिसाइल गिर जाती तो बड़े स्तर पर नुकसान होना था। उन्होंने कहा कि परमात्मा का शुक्र है कि यह जंग बहुत जल्द रुक गई। अगर जंग न रुकती तो कई कीमती जानें और सीमा पर लड़ने वाले जवानों व अधिकारियों के अलावा आम लोगों की कीमती जिंदगियां भी जंग की भेंट चढ़ जानी थी।