पंजाब के गुरदासपुर में हुए थे 5 धमाके, मिसाइल गिरने के मिले सबूत; हैरान करने वाला CCTV आया सामने
गुरदासपुर के गांव छिछरा के पास मिसाइल गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान गांव में चार-पांच धमाके हुए। मिसाइल गांव से कुछ ही दूरी पर गिरी जिससे बड़ा हादसा टल गया। पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह ने बताया कि मिसाइल गिरने से भयानक आग की लपटें निकली थीं और आसपास धुआं छा गया था। लोगों ने सीजफायर के लिए राहत व्यक्त की।
संवाद सूत्र, काहनूवान (गुरदासपुर)। भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान काफी अफरा-तफरी का माहौल था। कई जगहों पर बड़े नुकसान की खबरें भी हैं। 9 और 10 मई की सुबह गुरदासपुर जिले के भैणी मियां खां थाने के अधीन पड़ते गांव छिछरा में लगातार चार से पांच धमाके हुए थे, जिनमें बड़ी मिसाइलें गिरने के सबूत मिले हैं।
इन बम धमाकों का बकायदा तौर पर नजदीकी गांवों में सीसीटीवी कैमरों का फुटेज मिलने से साबित होता है कि यदि यह बम धमाके व मिसाइल किसी आबादी वाले क्षेत्र में गिरती तो बहुत अधिक जानी व माली नुकसान होना था।
गौरतलब है कि जहां ये मिसाइलें धरती पर गिरी थीं, वहां से कुछ मीटर की दूरी पर लोगों के घर है और 200 मीटर की दूरी पर गांव छिछरा है। इस संबंधी बातचीत करते हुए गांव के पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह ने बताया कि जिस समय यह मिसाइल गिरी, उस समय वह अपने घर में पहली मंजिल पर थे और उस दौरान एक भयानक आग की लपटें निकली थीं और उसके बाद गांव के आसपास धुआं ही धुआं हो गया था।
सीजफायर पर क्या बोले लोग
इस मौके पर जगरूप सिंह, जिनके खेतों में यह मिसाइलें गिरी थीं, उन्होंने बताया कि खुदा न खास्ता यदि गांव की तरफ या उनके घर के पास मिसाइल गिर जाती तो बड़े स्तर पर नुकसान होना था। उन्होंने कहा कि परमात्मा का शुक्र है कि यह जंग बहुत जल्द रुक गई। अगर जंग न रुकती तो कई कीमती जानें और सीमा पर लड़ने वाले जवानों व अधिकारियों के अलावा आम लोगों की कीमती जिंदगियां भी जंग की भेंट चढ़ जानी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।