कोरोना को हराने पर किया विचार-विमर्श
कोरोना महामारी के विरुद्ध चल रही जंग को लेकर सेवक संस्था के चेयरमैन बलविदर सिंह मिटू बाजवा के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने बैठक करके कोरोना को हराने के लिए समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं की बनती जिम्मेदारी सहयोग व मौजूदा हालात पर विचार-विमर्श किया गया।

संवाद सहयोगी, कादियां : कोरोना महामारी के विरुद्ध चल रही जंग को लेकर सेवक संस्था के चेयरमैन बलविदर सिंह मिटू बाजवा के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने बैठक करके कोरोना को हराने के लिए समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं की बनती जिम्मेदारी, सहयोग व मौजूदा हालात पर विचार-विमर्श किया गया। चेयरमैन बलविदर सिंह मिटू बाजवा व सदस्यों ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने की जंग में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बिना किसी भेदभाव, पक्षपात रहित की जा रही सेवा बहुत ही प्रशंसनीय है।
संस्था के समूह सदस्यों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अमृतसर से मांग की है कि वह भी पंजाब में कोरोना महामारी के दौरान लोगों के बचाव के लिए नए कोविड सेंटर या अस्पताल बनाने, लंगर हाल व अन्य बड़े हालों को कोविड क्वारंटाइन सेंटरों में तब्दील या जरूरत के अनुसार प्रशासन से मिलकर आर्थिक व माली सहायता की जाए। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो उसके लिए भी हर संभव मदद जाए। इस महामारी का मुकाबला करने के लिए सरकार को हर तरह से मदद देने के लिए तैयार हैं। इस महामारी के मुकाबला करने के लिए सरकार व प्रशासन को हर तरह से मदद देने के लिए तैयारी रहे। इस मौके पर जनक राज, हरकर्म सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमर सिंह, सूरज, मनप्रीत बाजवा आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।