स्वदेशी आंदोलन में शहीद हुए बाबू गेनू को दी श्रद्धांजलि
स्वदेशी जागरण मंच बटाला ने स्वदेशी आंदोलन में शहीद हुए बाबू गेनू जी के बलिदान दिवस पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी।

जागरण संवाददाता, बटाला
स्वदेशी जागरण मंच बटाला ने स्वदेशी आंदोलन में शहीद हुए बाबू गेनू जी के बलिदान दिवस पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम नगर संयोजक कमलदीप लक्की की अगुवाई मे हुआ जिसका उद्देश्य बाबू गेनू जी की शहीदी को स्मरण करना था ।
कार्यक्रम की शुरुआत मे पहले बाबू गेनू जी को सभी के द्वारा श्रद्धांजलि देने के बाद विभाग संयोजक संदीप सलहोत्रा ने की। उन्होंने कहा की कैसे आज भारत मे स्वदेशी की धारणा जन-जन तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा जिस तरह व्यापार के बहाने आए अंग्रेजों ने हम पर शासन किया उसी तरह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वदेशी के माध्यम से राष्ट्रवादी सोच को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि जब देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है तो हमें स्वदेशी वस्तुओं को महत्व देना चाहिए।
इसके उपरांत स्वदेशी जागरण मंच बटाला के सोशल मिडिया प्रभारी मुनीश हांडा ने बाबू गेनू जी के जीवन के बारे मे बताया की कैसे 1908 मे महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव मे जन्मे एक बालक ने राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होकर मात्र 22 वर्ष की आयु में अपना बलिदान दे दिया। मुनीष हांडा ने अपनी वाणी को विराम देते हुए कहा कि हमें अपने शहीदों के बलिदानों से यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई है हमे इन शहीदों की बलिदानों को समय समय पर याद करना चाहिए ताकि नई पीढ़ी को भी शहीदों की महान गाथा पता चले। विनोद शर्मा को स्वदेशी जागरण मंच बटाला मे शामिल किया गया। इस अवसर पर नगर संयोजक कमलदीप लक्की, प्रोफेसर सुनील दत्त, परम कोहली, विनोद शर्मा, नीलम महाजन, गीता अग्रवाल, सीमा बटालवी, हरिओम जोशी, राज वर्मा, प्रदीप महाजन, राजन त्रेहन, अमनजोत सिंह वालिया, वीना सोनी, रीतिका महाजन, रमेश वर्मा, किरण चड्ढा, मधु महाजन, मानिक, गौतम, अनशुमन, विशाल, सुष्मा वर्मा आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।