Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर सुख भिखारीवाल 11 केसों में वांछित, पुलिस को मिला तीन दिन का रिमांड

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Feb 2021 06:52 PM (IST)

    रविवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच ड्यूटी मजिस्ट्रेट तरुणप्रीत की अदालत में गैंगस्टर सुख भिखारीवाल को पुसिल ने पेश किया।

    Hero Image
    गैंगस्टर सुख भिखारीवाल 11 केसों में वांछित, पुलिस को मिला तीन दिन का रिमांड

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : रविवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच ड्यूटी मजिस्ट्रेट तरुणप्रीत की अदालत में गैंगस्टर सुख भिखारीवाल को पुसिल ने पेश किया। अदालत ने थाना सदर पुलिस को एक दिन का रिमांड और दीनानगर पुलिस को दो दिन का रिमांड दिया। इसके बाद दोबारा से सुख भिखारीवाल को तिहाड़ जेल दिल्ली वापस ले जाया जाएगा। जिले के विभिन्न थानों में सुख भिखारीवाल के खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कारण सुख भिखारीवाल को पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर दिल्ली से लेकर आई है। अब पुलिस कई मामलों को सुलझाने में कामयाब होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को गुरदासपुर में डयूटी मजिस्ट्रेट की अदालत पर सुख भिखारीवाल की पेशी थी। ऐसे में थाना दीनानगर, तिब्बड़, सदर व सीआईए स्टाफ के प्रभारियों सहित करीब 50 पुलिस कर्मचारी पेशी के दौरान सुख भिखारीवाल के आगे पीछे रहे। वहीं सुखमीत सिंह उर्फ सुख भिखारीवाल काली जैकेट में मुंह पर मास्क लगाए हुए अदालत परिसर में पेश हुआ। गैंगस्टर सुख भिखारीवाल इस समय गुरदासपुर पुलिस के पास है। ऐसे में जिस जगह पर सुख भिखारीवाल को रखा गया है, वहां पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं। रिमांड खत्म होने के बाद उसे वापस तिहाड़ जेल में भेजा जाएगा। थाना सदर के प्रभारी जतिदर सिंह का कहना है कि सुख भिखारीवाल से पूछताछ जारी है। पंजाब में करवाता था टारगेट किलिंग

    गौर हो कि भेष बदल कर दुबई में छिपे बैठे गैंगस्टर सुख भिखारीवाल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ टारगेट किलिग करवाने के लिए प्रयोग करती थी। एसपी (डी) हरविदर संधू ने बताया कि भिखारीवाल पर लूटपाट, नशे, हत्या जैसे आपराधिक मामला दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इस गैंगस्टर के हाथ आइएसआइ के साथ भी मिले हुए हैं। उनके इशारे पर सुख भिखारीवाल पंजाब में टारगेट किलिग करवाता था। 24

    2016 में नाभा जेल ब्रेक कांड के दौरान भागा गया था

    एसपी डी हरविदर सिंह संधू ने बताया कि सुखमीत सिंह उर्फ सुख भिखारीवाल थाना कलानौर के अधीन आते गांव भिखारीवाल का रहने वाला है। आरोपित के खिलाफ पहला मामला साल 2012 में दर्ज हआ। इसके बाद 2016 में नाभा जेल ब्रेक कांड के दौरान आरोपित वहां से भाग निकला। गुरदासपुर में भी औजला बाइपास पर तिहरे हत्याकांड जिसमें सूबेदार व उसके दो साथियों को गोलिया मारकर मौत के घाट उतारा गया था, उसमें भी सुख भिखारीवाल का नाम सामने आया। साबू व सोनू बाजवा पर भी चलवाई थी गोली

    एसपी डी के मुताबिक सुख भिखारीवाल ने गुरदासपुर के रहने वाले साबू व मौजूदा चेयरमैन सोनू बाजवा पर भी कातिलाना हमला करवाया था। इस मामले को लेकर भी सुख के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एसपी के मुताबिक इन मामलों के पीछे मास्टर माइंड सुख भिखारीवाल ही था। इन थानों में दर्ज है केस

    -थाना पुरानाशाला में 12 जून 2012 को सुख भिखारीवाल के खिलाफ हत्या, आ‌र्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। गांव धारीवाल खिचियां में जमीन के झगड़े के दौरान गोली मारकर एक आदमी की हत्या की थी।

    --थाना पुरानाशाला में 13 जून 2012 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

    --थाना अमृतसर में 29 दिसंबर 2014 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

    --थाना कोतवाली नाभा में 27 नवंबर 2016 को हत्या का प्रयास, असला एक्ट, यूएपी एक्ट 1967 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

    --थाना तिब्बड़ में 20 अप्रैल 2017 को हत्या करने, आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। (गुरदासपुर के औजला बाईपास पर तीन युवकों की हत्या की गई थी)।

    --थाना सिटी गुरदासपुर में 27 दिसंबर 2017 को हत्या का प्रयास व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। (एक युवक पर गोली चलाकर उसे घायल किया गया था)।

    --थाना तिब्बड़ में 17 अगस्त 2018 को हत्या का प्रयास व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

    --थाना सदर गुरदासपुर में 1 जुलाई 2018 को हत्या का प्रयास व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वाहेगुरु नगर निवासी गोपी नामक युवक पर गोलियां चलाने के मामले में नामजद किया गया था।

    --थाना धारीवाल में 11 फरवरी 2020 को हत्या का मामला व गैर कानून गतिविधियां के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिवसेना नेता हनी महाजन को गोली चलाकर घायल करने के मामले व उसके साथी को मौत के घाट उतारने के मामले में मामला दर्ज किया था।

    --थाना सदर गुरदासपुर में 21 जून 2020 को हत्या का प्रयास व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

    --थाना दीनानगर में दर्ज हुए मामले में सुख भिखारीवाल से पूछताछ के लिए कोर्ट ने दीनानगर पुलिस को दो दिन का रिमांड दिया है। बता दें कि शौर्य चक्र विजेता बलविदर सिंह संधू की हत्या मामले में गांव खरल निवासी बूरा व गांव लखनपाल निवासी पा नामक दो युवकों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में भी सुख भिखारीवाल का नाम भी सामने आया है। इस कारण अदालत ने दीनानगर पुलिस को दो दिन का रिमांड दिया है।