Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमों का पालन करते हुए खुला एसएस बाजवा स्कूल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Oct 2020 05:04 PM (IST)

    कोरोना काल के दौरान पहली बार केंद्र सरकार पंजाब सरकार व सेहत विभाग द्वारा जारी सभी नियमों की पालना करते हुए 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी वीरवार क ...और पढ़ें

    Hero Image
    नियमों का पालन करते हुए खुला एसएस बाजवा स्कूल

    सबीहा बेगम, कादियां

    कोरोना काल के दौरान पहली बार केंद्र सरकार, पंजाब सरकार व सेहत विभाग द्वारा जारी सभी नियमों की पालना करते हुए 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी वीरवार को एसएस बाजवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहली बार अपनी यूनिफार्म में पहुंचे। अध्यापक, स्टाफ, दर्जा चार सभी कर्मचारियों ने मास्क पहने हुए थे। प्रात: फिर से स्कूल और ट्रांसपोर्ट को सैनिटाइज कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल प्रि. डा. रमन कुमार ने बताया कि स्कूल पहुंचने से पूर्व स्कूल ने बच्चों के परिजनों की लिखित अनुमति पत्रों की जांच की। हर बच्चे के हाथों को सैनिटाइज किया, थर्मल स्कैनिग की गई। जिस बच्चे के पास मास्क नही था, उसे मास्क दिया गया। आरोग्य एप चेक किया गिया। बच्चों को उनकी कक्षा में निर्धारित किए गए ओड ईवन नंबर के अनुसार 6 फीट की शारीरिक दूरी के अनुसार बैठाया गया। स्कूल में 80 फीसद हाजिरी रही। स्कूल सुबह नौ से एक बजे तक खुला रहा। स्कूल में प्रार्थना सभा नहीं हुई। स्कूल कैंटीन नही खुली व कोई खेल कार्यक्रम नही हुआ।

    स्कूल डायरेक्टर मनोहर लाल शर्मा नेशनल अवार्डी प्रिसीपल व पूर्व सैनेटर ने स्कूल का सर्वे किया तथा स्कूल द्वारा किए प्रबंधो पर तसल्ली प्रकट की। प्रिसिपल रमन कुमार व रूही भगत ने बच्चों को नसीहत करते हुए कहा कि वह अपनी कोई चीज किसी से सांझी न करें। अपनी सेहत का ध्यान रखें। कोट्स

    नियमों का पालन कर स्कूल खुल सकते हैं। बच्चों और स्टाफ को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा, सभी मास्क पहनेंगे।

    -मोहम्मद इशफाक, डीसी।