Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री हरगोबिंदपुर में सफाई अभियान शुरू, हर वार्ड में एक कर्मी तैनात

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Sep 2020 04:23 PM (IST)

    स्वछता की दृष्टि से धार्मिक और ऐतिहासिक शहर श्री हरगोबिदपुर को संवारने के लिए एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है।

    श्री हरगोबिंदपुर में सफाई अभियान शुरू, हर वार्ड में एक कर्मी तैनात

    संवाद सहयोगी, बटाला : स्वच्छता की दृष्टि से धार्मिक और ऐतिहासिक शहर श्री हरगोबिदपुर को संवारने के लिए एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत विधायक बलविदर सिंह लाडी ने नगर परिषद कार्यालय से की। उनके साथ एसडीएम बटाला बलविदर सिंह, ईओ नगर पार्षद बृज मोहन, बाबा सोनू भल्ला, यदविदर सिंह शेरी, सरपंच भूपिदर सिंह भिडा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक बलविदर सिंह लाडी ने कहा कि श्री हरगोबिदपुर शहर गुरु साहिबों का एक समृद्ध शहर है। इस शहर के सौंदर्यीकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान के तहत नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर सूखा और गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा। गीले कचरे का इस्तेमाल खाद बनाने के लिए किया जाएगा जबकि सूखे कचरे को रीसाइकिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को इस अभियान का समर्थन करना चाहिए। सड़कों और नालियों के निर्माण में खर्च होंगे 2.80 करोड़ रुपये

    विधायक ने कहा कि श्री हरगोबिदपुर को स्वच्छता के मामले में सुशोभित किया जाएगा। शहर की सड़कों और नालियों का निर्माण 2.80 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही निविदा जारी की जाएगी। श्री हरगोबिदपुर में नए बस अड्डे की आधारशिला जल्द ही रखी जाएगी। इस माह के अंत तक खत्म होगा कूड़े का ढेर

    एसडीएम बलविदर सिंह ने कहा कि हरगोबिदपुर शहर में 11 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए एक सफाई कर्मचारी तैनात किया गया है। हर वार्ड की सफाई के लिए संबंधित कर्मचारी जिम्मेदार होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके अभियान का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि सितंबर के अंत तक शहर में कूड़े के ढेर को खत्म कर दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner