Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुरदासपुर में बेटे ने की पिता की हत्या, नशे के लिए पैसे नहीं देने पर हुआ था विवाद; आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:46 PM (IST)

    गुरदासपुर के तारागढ़ गांव में एक दुखद घटना घटी। एक नशेड़ी बेटे ने अपने पिता से नशे के लिए पैसे मांगे। जब पिता ने इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में आकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पैसे नहीं देने पर पिता की हत्या करने वाला नशेड़ी बेटा गिरफ्तार।

    संवाद सहयोगी, किला लाल सिंह। गुरदासपुर में किला लाल सिंह थाने के अंतर्गत आते गांव तारागढ़ में एक नशेड़ी बेटे ने पैसे नहीं देने पर अपने पिता की मंगलवार को बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

    हत्या करने के बाद आरोपित फरार हो गया था। थाना किला लाल सिंह की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी कवलप्रीत सिंह ने बताया कि उनके साथ मुंशी अर्शप्रीत सिंह ने रेड करके आरोपित को तारागढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमजीत कौर निवासी तारागढ़ ने पुलिस को अपने बयान में बताया था कि उनके पांच बच्चे थे। उनका एक बेटा सरवन मसीह विकलांग था, जिसकी कुछ देर पहले मौत हो चुकी है। दूसरे बेटे जर्मन मसीह की पत्नी नीलम अपने दो बच्चे लेकर कहीं जा चुकी है।

    इसके बाद जर्मन मसीह नशे का आदी हो गया था। परमजीत कौर ने बताया कि जर्मन मसीह ने अपने पिता लब्बा मसीह से नशे के लिए पैसे मांगे, लेकिन उसने नशे के लिए उसे रुपये देने से इन्कार कर दिया।

    इससे गुस्साए जर्मन मसीह ने अपने पिता को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। जब वह अपने पति को छुड़ाने के लिए आगे आई तो उसे भी धक्का देकर गिराया गया और वह भाग गया। उसने अपने घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।