शोभायात्रा निकाल किया गणपति बप्पा का विसर्जन
गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश विसर्जन के कार्यक्रम को लेकर रविवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश विसर्जन के कार्यक्रम को लेकर रविवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्तजनों में बड़ा उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा माता मंदिर से आरंभ होकर होकर गीता भवन रोड, हनुमान चौक, तिब्बड़ी चौक से होते हुए यूबीडीसी नहर तिब्बड़ी पुल पर पहुंची। शोभायात्रा के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे हुए थे। जैसे ही शोभायात्रा उक्त जगह पर पहुंची तो भक्तजनों ने स्वागत किया और ढोल की थाप पर भंगड़ा डाला।
गौरतलब है कि गणेश उत्सव को लेकर विघ्नहर्ता गणेश महाराज की मूर्ति को घरों और मंदिरों में स्थापित की गई थी। इसकी रोजाना ही भक्तजन सुबह व शाम को पूजा-अर्चना की जा रही थी। बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण गणेश उत्सव को भक्तजन पूरे उत्साह से नहीं मना पाए थे। मगर इस बार कोरोना का कहर कम होने के कारण भक्तजनों में काफी उत्साह देखने को मिला। दोपहर चार बजे के बाद धीरे-धीरे भक्तजन स्थापित की हुई मूर्तियों को लेकर उक्त जगह पर एकत्र होने शुरू हो गए। इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष से आसमान गूंज उठा। इसके बाद भक्तजनों ने एक के बाद एक श्री गणेश जी की मूर्ति को नहर में विसर्जित किया गया और नहर में आस्था की डुबकी लगाई।
सुरक्षा के पूरे प्रबंध रहे
शहर में निकाली गई शोभायात्रा को लेकर पहले से ही पुलिस के उच्चाधिकारियों की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए थे। जबकि तिब्बड़ी पुल पर भी पुलिस कर्मचारी तैनात रहे। इस दौरान कर्मचारी ट्रैफिक को भी पूरी तरह से कंट्रोल कर रहे थे ताकि किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।