गुरदासपुर: 'शमशेर सिंह शेरा बोल रहा हूं... 50 लाख चाहिए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा'; कॉल कर मांगी रंगदारी
बटाला के थाना डेरा बाबा नानक में एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। शमशेर सिंह शेरा मान नामक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए जगदीप सिंह से पैसे मांगे और धमकी दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
संवाद सहयोगी, बटाला। थाना डेरा बाबा नानक के एक व्यक्ति को विदेशी नंबर से व्हट्सएप काल करके शमशेर सिंह शेरा मान ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। इस संबंध में थाना डेरा बाबा नानक में शमशेर सिंह शेरा नामक व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी देते हुए एसआई इकबाल सिंह ने बताया कि जगदीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह वासी गांव समराए ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि उसे नामधारी डेयरी गांव चंदू नंगल में वाट्सएप काल आई और काल करने वाले ने कहा कि मैं शमशेर सिंह शेरा मान बोल रहा हूं मुझे पच्चास लाख रुपये चाहिए यदि नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा।
यानि यह कह लिया जाए कि जान से मार देंगे। इस संबंध में जगदीप सिंह ने थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस को शिकायत की है और पुलिस ने शमशेर सिंह शेरा मान पुत्र हरबीर सिंह मान वासी गांव मान थाना करतारपुर साहिब कारीडोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।