खूंखार कुत्तों के सहारे बंगलों की सुरक्षा, पाकिस्तानी बुली, पिटबुल डाग बना लोगों की पहली पसंद
लोग अब अपने घरों की सुरक्षा के लिए जहां सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं वहीं बच्चों व परिवार की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी बुली व पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्ते ...और पढ़ें

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर
लोग अब अपने घरों की सुरक्षा के लिए जहां सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं, वहीं बच्चों व परिवार की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी बुली व पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्ते रख रहे हैं। इन दोनों प्रजातियों के कुत्तों की मांग शहर में बढ़ गई है। शहर के रविदास चौक के आसपास स्थित रिहायशी कालोनी स्कीम नंबर 5, स्कीम नंबर 7, बटाला रोड पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कालोनी में अधिकतर परिवारों ने ऐसे खतरनाक कुत्तों को रखा हुआ है।
शहर में बढ़ रही लगातार चोरी की वारदात से सहमे लोगों ने अब आलीशान बंगलों को कुत्तों के सहारे छोड़ दिया है। जबकि घर के मालिक खुद सीसीटीवी कैमरे से ही अपने घरों पर नजर बनाए रहते हैं। दोनों गर्म स्वभाव की नस्लें
पशु प्रेमी रजनीश कुमार का कहना है कि वे विभिन्न प्रजातियों के कुत्तों के साथ समय व्यतीत कर चुके हैं। पाकिस्तानी बुली और पिटबुल डाग गर्म स्वभाव के होते हैं। इन्हें घर में रखना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पिटबुल और पाकिस्तानी बुली के साथ-साथ रोड व्हीलर जैसे खतरनाक डाग जल्दी ही आक्रामक हो जाते हैं। ये अग्रेसिव होने पर मालिक पर भी जल्द हमला कर देते हैं। पाश कालोनियों में कम हो रही चोरी
हल्की सी आवाज सुनने के बाद अपनी हुंकार से लोगों को डराने वाले ये आदमखोर कुत्ते तीन फीट से सवा तीन फीट की हाइट के होते हैं। पिटबुल डाग हाइट में छोटा होने के साथ-साथ आक्रामक भी है। पाश कालोनियों के कई घरों में ये कुत्ते होने के कारण वहां चोरी कम होने लगी है। अपनी सुरक्षा करना सही कदम : थाना प्रभारी
थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह का कहना है कि लोग अपने घरों के बाहर, चौक चौराहे व अपने आसपास सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं, ताकि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि घरों में कुत्ते रखना भी सही कदम है। इससे चोरी की घटनाएं कम होती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।