Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ में फंसी दुल्हन को SDM ने जान पर खेलकर बचाया, विवाह मंडप में सीधे नाव से हुई एंट्री

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:54 AM (IST)

    गुरदासपुर में बाढ़ के बीच एसडीएम ज्योत्सना सिंह एक दुल्हन के लिए देवदूत बनकर आईं। करमी नाम की युवती का विवाह बाढ़ के कारण रुक गया था। एसडीएम ने एनडीआरएफ टीम के साथ नाव में जाकर उसे सुरक्षित निकाला और कलानौर पहुंचाया जहां उसका विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। परिवार ने एसडीएम और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

    Hero Image
    पंजाब में बाढ़ में फंसी दुल्हन को महिला एसडीएम ने निकाला, फिर नाव की मदद से मंडप तक पहुंचाया।

    संवाद सहयोगी, कलानौर। जिला गुरदासपुर में बाढ़ के बीच चल रहे राहत कार्यों के दौरान एक रोचक घटना सामने आई। विवाह के दिन दुल्हन बाढ़ में फंस गई और उसके जीवन के महत्वपूर्ण पल बाढ़ के पानी में डूबते प्रतीत होने लगे। इसी बीच महिला एसडीएम किसी देवदूत की तरह आईं और नाव से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम कलानौर ज्योत्सना सिंह के साहसिक प्रयास से लड़की विवाह मंडप तक पहुंचकर विवाह के बंधन पाई। कलानौर के निकट गांव शाले चक की निवासी युवती करमी का विवाह 28 अगस्त को बटाला के एक युवक से तय हुआ था। 27 अगस्त की रात को आई बाढ़ के कारण गांव शाले चक पानी में घिर गया।

    अगली सुबह करमी का विवाह था लेकिन बाढ़ के आगे परिवार की एक नहीं चल रही थी। लड़की का विवाह कलानौर में होना था। उधर, दुल्हे सहित बरात बटाला से कलानौर रवाना हो चुकी थी। कोई रास्ता न होने पर लड़की के पिता बुआ मसीह ने अपने गांव के सरपंच को अपनी मुश्किल बताई।

    सरपंच ने उसी समय एसडीएम कलानौर को फोन करके सहायता मांगी। एसडीएम ज्योत्सना सिंह को जब यह पता चला कि एक लड़की चूड़ा पहनकर सभी शगुन विधियों को पूरा करके अपने विवाह के लिए तैयार है, लेकिन बाढ़ का पानी रास्ता रोक रहा है तो वह एनडीआरएफ की टीम लेकर नाव में सवार होकर गांव शाले चक पहुंचीं।

    एसडीएम ने गांव पहुंचकर लड़की को बधाई दी और उसे पारिवारिक सदस्यों के साथ नाव में सवार करवा कलानौर ले गईं जहां पूरी धूमधाम से उसका विवाह संपन्न हुआ। लड़की के परिवार ने इस कठिन समय में मदद करने के लिए जिला प्रशासन व एसडीएम कलानौर ज्योत्सना सिंह का आभार जताया है।

    comedy show banner
    comedy show banner