गुरदासपुर चुनाव को लेकर सांपला ने जाखड़ पर की तीखे सवालों की बौछार
भाजपा प्रदेश प्रधान सांपला ने सुनील जाखड़ से पूछा है कि गुरदासपुर के लोग उन पर क्यों भरोसा करें, जब उन्होंने पुराने वादे ही पूरे नहीं किये हैं।
जेएनएन, चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान और केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने गुरदासपुर उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील जाखड़ से सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि जाखड़ ने विधानसभा चुनाव में किया गया एक भी वायदा पूरा नहीं किया है तो लोग लोकसभा चुनाव में उनके ऊपर किस आधार पर विश्वास करेंगे।
सांपला ने प्रेस बयान में कहा है कि विधानसभा चुनाव में किए वायदों के अनुसार किसानों का पूर्ण कर्जमाफी सहित आधा दर्जन से ज्यादा वायदों पर जाखड़ ने कुछ नहीं किया। उन्होंने पूछा है कि क्या युवाओं को स्मार्ट फोन दे दिया है। युवाओं को नौकरी दे दी है। बेघर दलितों को घर दे दिया है। बुजुगों एवं विधवाओं की पेंशन 1500 रुपए कर दी है। गरीब माता बहनों को अकाली-भाजपा के समय मिलते आटा-दाल स्कीम के साथ घी, चीनी व चायपती देना शुरू कर दिया है। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण मिल गया है। नशा बिकना खत्म हो गया है। रेत माफिया खत्म कर रेता-बजरी सस्ती हो गई है। क्या शराब माफिया तथा केबल माफिया खत्म हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।