पंजाब से आने लगी राहत भरी खबरें, गुरदासपुर में स्कूल खुले, कल से बच्चे पहुंचेंगे
पंजाब में बाढ़ के बाद गुरदासपुर में स्कूल फिर से खुल गए हैं। स्कूल स्टाफ ने बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए सफाई की। स्वास्थ्य विभाग डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए फॉगिंग कर रहा है। अभिभावकों ने राहत जताई है पर सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्वास्थ्य विभाग पानी की जांच और छिड़काव कर रहा है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। बाढ़ की चपेट में आए पंजाब से अब राहतभरी खबरें आने लगी हैं। जिला गुरदासपुर में लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को सोमवार को खोल दिया गया। बच्चे मंगलवार से स्कूल पहुंचेंगे। सोमवार को स्कूल स्टाफ ने दिनभर साफ-सफाई का काम किया ताकि बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई करने का मौका मिले। स्कूलों के कमरों, गलियारों और खेल के मैदानों की सफाई की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूल परिसरों में फागिंग करवा रही हैं, ताकि बच्चों का डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों से बचाव हो सके।
धारीवाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सरकारी हाई स्कूल लखनकलां की मुख्य अध्यापिका निर्मला देवी और स्टाफ ने मिलकर पूरे परिसर की सफाई कराई। अभिभावकों ने भी स्कूलों के खुलने पर राहत जताई है, लेकिन कुछ ने अभी भी बाढ़ के प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की है।
अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई शुरू होना अच्छी बात है, लेकिन स्कूलों को पूरी तरह सुरक्षित करना जरूरी है। बाढ़ के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, इसलिए फागिंग और सफाई का काम नियमित रूप से होना चाहिए, क्योंकि स्कूल परिसरों में पानी भर गया था और कई जगहों पर कीचड़ व मलबा जमा हो गया था।
सिविल सर्जन डा. जसविंदर सिंह ने बताया कि जिले में पानी के नमूने लेना, क्लोरीन का वितरण, मच्छरों के खात्मे के लिए छिड़काव, स्वास्थ्य जागरूकता आदि कार्य चल रहे हैं। मच्छरों के खात्मे के लिए स्कूलों के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी छिड़काव किया जा रहा है। विशेषज्ञ डाक्टर भी गांवों में चिकित्सा शिविरों में मरीजों की जांच कर रहे हैं। मौके पर ही जल परीक्षण किट से पानी के नमूने लिए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।