रमन बहल आप के गुरदासपुर से उम्मीदवार घोषित
आप की ओर से शुक्रवार को जारी सूची में जिला गुरदासपुर के चार विधानसभा हलकों गुरदासपुर दीनानगर कादियां और बटाला से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर
आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी सूची में जिला गुरदासपुर के चार विधानसभा हलकों गुरदासपुर, दीनानगर, कादियां और बटाला से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। गुरदासपुर से एसएसएस बोर्ड पंजाब के चेयरमैन रमन बहल को उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची में जिला गुरदासपुर के चार उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। जिसमें गुरदासपुर से रमन बहल, दीनानगर से शमशेर सिंह, कादियां से जगरूप सिंह सेखवां और बटाला से शैरी कलसी को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रमन बहल को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से 24 मार्च 2018 को रमन बहल बहल को एसएसएस बोर्ड पंजाब का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। लेकिन उन्होंने इसी साल आठ नवंबर को चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। बहल को नौ नवंबर को गुरदासपुर पहुंचे 'आप' के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, राघव चड्ढा और कुंवर विजय प्रताप द्वारा आप में शामिल करवाया गया था।
रमन बहल स्वर्गीय खुशहाल बहल के पुत्र हैं। जो कि चार बार विधायक रहे और मंत्री भी बने थे। रमन बहल खुद भी एक बार नगर कौंसिल के प्रधान रह चुके हैं। शैरी कलसी की प्रोफाइल
उधर, बटाला में जन्मे 34 वर्षीय अमन शेर सिंह कलसी उर्फ शैरी कलसी शहर के हड्डि्यों के मशहूर डा. मनमोहन सिंह कलसी के बेटे हैं। आम आदमी पार्टी के गठन से ही पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं और इस समय यूथ विग के प्रदेश उपाध्यक्ष और बटाला से हलका इंचार्ज भी हैं। इनकी शिक्षा बाहरवीं तक है। हालांकि 2017 के विधासभा चुनाव में पार्टी ने हास्य कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी को टिकट दिया था और वह हार गए थे। इस बार पार्टी ने शैरी पर दांव खेला है। जगरूप सिंह सेखवां की प्रोफाइल
अकाली दल के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. सेवा सिंह सेखवां के बेटे जगरूप सिंह सेखवां पिता के साथ ही राजनीति में कदम रखे थे। इस दौरान उन्होंने अपने पिता के मंत्री रहते हुए क्षेत्र के लोगों को हर कार्य में सहयोग किया। धार्मिक, समाजिक कार्यों में भी जगरूप सिंह सेखवां रुचि रखते हैं। जबकि पेशे से एडवोकेट होने के साथ-साथ पिता के मंत्री के रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अहम भूमिका निभाई थी। सेखवां हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, जबकि करीब एक साल पहले सेखवां परिवार अकाली दल के साथ अपना नाता तोड़ चुका है। जगरूप के पिता सेवा सिंह सेखवां के निधन के बाद आप कन्वीनर अरविद केजरीवाल ने उन्हें क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद अब वह आप के टिकट पर कादियां से चुनाव लड़ेंगे। शमशेर सिंह की प्रोफाइल
शमशेर सिंह ने छोटी बचता वित्त विभाग, पंजाब सरकार में कुल 32 साल की सेवाएं दी और वर्ष 2020 में सेवामुक्त होकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा और पार्टी हाई कमान ने उनके द्वारा किये गए कार्यो को देखते हुए पहले उनको विधानसभा हल्का दीनानगर से हल्का इंचार्ज लगाया गया और अब उनको विधानसभा हल्का दीनानगर से टिकट की घोषणा की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।