गुरदासपुर में पोल्ट्री फार्म में घुसा बारिश का पानी, 8 हजार चूजों की मौत
गुरदासपुर के कलानौर में लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है। भिखारीवाल गांव में एक पोल्ट्री फार्म में पानी घुसने से करीब आठ हजार चूजों की मौत हो गई। पोल्ट्री फार्म के मालिक सुखजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने कंपनी के चूजे पाले थे लेकिन बारिश के कारण नुकसान हुआ। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
संवाद सहयोगी, कलानौर (गुरदासपुर)। दो दिन से हो रही लगातार वर्षा से खेत पानी से जल थल हो गए हैं। ब्लॉक के अधीन आते गांव भिखारीवाल में पोल्ट्री फार्म में बरसाती पानी घुस जाने से करीब आठ हजार चूजों की पानी में डूब कर मौत हो गई।
गांव भिखारीवाल के पोल्ट्री फार्मर सुखजीत सिंह ने बताया कि वह पिछले दो साल से पोल्ट्री फार्म में कंपनी के चूजों का पालन पोषण करने का कारोबार कर रहा है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी दोनों शेडों में पांच पांच हजार चूजे कंपनी के पालन पोषण के लिए रखे थे। पिछले दो दिन से हो रही लगातार वर्षा के कारण बरसाती पानी अचानक पोल्ट्री फार्म में घुस गया और पानी में डूबने से करीब आठ हजार चूजों की मौत हो गई।
दो हजार चूजों को मशक्कत करने के बाद बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि कुदरती आफत के साथ मरे चूजों का सरकार उसे मुआवजा दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।