राघव ने निभाया एक सांसद का फर्ज, बांध की मजबूती के लिए दिए 2.75 करोड़ रुपये
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरदासपुर में रावी नदी के धुस्सी बांध को मजबूत करने के लिए अपने विवेकाधीन कोष से 2.75 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने यह फैसला बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के बाद लिया। दीनानगर दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र में बाढ़ रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का वादा किया था।

संवाद सहयोगी, दीनानगर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपने विवेकाधीन कोष से गुरदासपुर जिले के धुस्सी बांध को मजबूत करने के लिए 2.75 करोड़ रुपये जारी किए हैं। गुरदासपुर के उपायुक्त को भेजे गए स्वीकृति पत्र में सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि बाढ़ से घरों, कृषि भूमि और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है और रावी दरिया पर धुस्सी बांध को मजबूत करना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न आए।
चड्ढा ने कहा कि पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले एक सांसद के रूप में, वह संकट की इस घड़ी में लोगों के जीवन और आजीविका की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं। पे 29 अगस्त को दीनानगर क्षेत्र में रावी दरिया में आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए दीनानगर आए थे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की और उनका हालचाल जाना।
राघव चड्ढा ने यह भी घोषणा की थी कि वह इस क्षेत्र में बाढ़ को रोकने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाएंगे। जिसके ठीक तीन दिन बाद, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने गुरदासपुर जिले में रावी दरिया के धुस्सी तटबंध को मजबूत करने के लिए अपने विवेकाधीन कोष से 2.75 करोड़ रुपये जारी किए हैं। आप नेता शमशेर सिंह ने चड्ढा के इस कदम की सराहना की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।