Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव डूबे, बिजली आपूर्ति ठप; CM भगवंत मान करेंगे दौरा

    गुरदासपुर और बहरामपुर में रावी नदी में जल स्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। गाहलड़ी 66 केवी सब स्टेशन के डूबने से 50 गांवों में बिजली गुल हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान स्थिति का जायजा लेने गुरदासपुर पहुंच रहे हैं। ब्यास नदी में जल स्तर बढ़ने से श्री हरगोबिंदपुर के आसपास के गांवों में भी पानी घुस गया है।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Wed, 27 Aug 2025 09:11 AM (IST)
    Hero Image
    रावी का पानी कई गांवों तक फैला, लोगों की बढ़ी परेशानी

    जागरण टीम, गुरदासपुर, बहरामपुर, श्रीहरगोबिंदपुर। रावी दरिया में लगातार पानी का स्तर बढ़ने और कई जगह से धुस्सी टूटने के कारण पानी कई गांवों में फैलता जा रहा है। वहीं गाहलड़ी 66 केवी सब स्टेशन भी पानी की चपेट में आने से उसे बंद कर दिया गया है, जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों की समस्याएं दोगुना हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के कारण रावी में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके फलस्वरूप क्षेत्र में लगातार पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जबकि कई गांव आसपास से पानी से घिरे हुए हैं। इस समय करीब 20 के करीब गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। जबकि सब स्टेशन बंद होने से 50 के करीब गांवों में बिजली सप्लाई भी ठप्प हो चुकी है।

    बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी गुरदासपुर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री दीनानगर के रावी दरिया के नजदीकी गांवों का निरीक्षण करेंगे। हालांकि कल तक लोगों द्वारा जिला प्रशासन के प्रबंधों पर सवाल खड़े किए जा रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री के आने की सूचना से लोगों में प्रबंधों को लेकर कुछ उम्मीद जरूर जागी है। उधर जिला प्रशासन द्वारा रावी में जलस्तर लगातार बढ़ने से नजदीकी गांवों के लोगों को चौकस रहने की सलाह दी गई है।

    इसी तरह दरिया ब्यास में भी जल स्तर बढ़ रहा है। जिसके कारण धुस्सी पार स्थित श्री हरगोबिंदपुर, टांडा, फत्ता, कुल्ला, गंदूवाल व रड़ा मंड के घरों में भी पानी घुस गया है। जिससे लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।