Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ के कहर के बीच गुरदासपुर पहुंचे राघव चड्ढा, राहत सामग्री बांटकर किया MD लैंड फंड से मदद का एलान

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:26 PM (IST)

    राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरदासपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया जहाँ उन्होंने राहत सामग्री वितरित की और पीड़ितों का हालचाल जाना। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सांसद चड्ढा ने राहत कार्यों के लिए अपने एमडी लैंड फंड से योगदान करने की घोषणा की।

    Hero Image
    सांसद राघव चड्ढा ने जिला गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया (फोटो: जागरण)

    जागरण टीम, गुरदासपुर। राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने शुक्रवार को जिला गुरदासपुर के दीनानगर और गुरदासपुर विधानसभा हलकों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

    उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेने के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री और राशन की किटें बांटी और उनका हाल जाना।

    सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए है। बहुत से घर और खेत डूब गए है।

    रोजी रोटी ठप्प हो गई है। आज वह स्थिति का जायजा लेने और पंजाब के लोगों को जो सहायता मिल सकती है, देने के लिए गुरदासपुर और दीनानगर के अलग अलग हिस्सों का दौरा किया है।

    उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में पंजाब सरकार सहित वह प्रभावित लोगों के साथ है। बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को पिर से पांव पर खड़ा करने के लिए उनका पूनर्वास किया जाएगा।

    कमजोर क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षित उपायों की तैयारी और संभावित गांवों में राहत कार्यों के लिए वह अपने एमडी लैंड फंड में से अधिक से अधिक योगदान डालेंगे।

    उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में लोगों की सहायता करना अपना कर्तव्य समझती है और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

    उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रभावित इलाकों के दूर दराज इलाकों में प्रत्येक व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जा रही है। सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में राहत यकीनी बनाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न आएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के चेयरमैन रमन बहल, दीनानगर से हलका इंचार्ज शमशेर सिंह, एडीसी (ज) डा. हरजिंदर सिंह बेदी, एसडीएम दीनानगर जसपिंदर सिंह भुल्लर के अलावा अन्य अधिकारी व नेता उपस्थित थे।