Rahul Gandhi Punjab Visit: गांव में जाने से रोका तो भड़क गए राहुल गांधी, SP से हो गई तीखी बहस; और फिर...
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डेरा बाबा नानक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और फिर रावी नदी के किनारे मकौड़ा पत्तन पहुंचे। पुलिस ने उन्हें नदी पार बसे गांवों में जाने से रोका जिस पर उनकी एसपी से बहस भी हुई। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें लोगों से मिलने से रोका जा रहा है।

जागरण टीम, गुरदासपुर/बहरामपुर/डेरा बाबा नानक। ऑल इंडिया नेशनल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को डेरा बाबा नानक के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद दीनानगर के मकौड़ा पत्तन पर रावी दरिया पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने उन्हें मकौड़ा पत्तन रावी दरिया के पार बसे सात गांवों में जाने से रोक दिया। इस दौरान राहुल गांधी और एसपी जुगराज सिंह में हल्की बहसबाजी भी हुई।
राहुल गांधी ने एसपी को कहा कि आप दरिया का पानी रफ होने की बात कहकर पार बसते गांवों में जाने से रोक रहे हैं, लेकिन उन्हें दरिया को देखकर ऐसा कतई नहीं लगता। उन्हें रोकने का कारण यह तो नहीं लग रहा। राहुल गांधी ने कहा कि वे रवि दरिया के पार गांवों के लोगों के साथ मिलना चाहते हैं। उन्हें लोगों से मिलने से क्यों रोका जा रहा है। इस दौरान एसपी उन्हें समझाते हुए दिखाई दिए।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने एसपी को कहा कि वे दरिया पार जाना चाहते हैं। अगर आप आगे जाने नहीं देना चाहते तो लिखकर दे दें।
पूर्व सीएम व सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याएं जानने पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें आश्चर्य है कि पंजाब सरकार ने पुलिस तैनात करके राहुल गांधी को दरिया पार करने से रोका दिया।
उन्हें कहा जा रहा है कि आगे बार्डर है। चन्नी ने कहा कि दरिया पार हमारे अपने लोग रहते हैं, हम वहां का हाल जानने जा रहे हैं, लेकिन हमें लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पंजाब सरकार की गलत बात है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में लगातार अवैध खनन हुआ है, जिसके कारण प्रदेश में बाढ़ आई है। पंजाब सरकार ने समय पर बांधों से पानी नहीं छोड़ा जिसके कारण बांध भर गए और अचानक पानी छोड़ना पड़ा। इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। पंजाब सरकार ने खुद ये हालात पैदा किए हैं। सरकार के कुप्रबंधन के कारण बाढ़ आई है।
सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वे डेरा बाबा नानक पाकिस्तान की नंगली पोस्ट तक जाकर आए हैं, जो बार्डर से आधा किलोमीटर दूर है। वहां जाने से तो किसी ने नहीं रोका, लेकिन यह बात समझ से परे है कि उन्हें यहां जाने से क्यों रोका जा रहा है। पंजाब और केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा।
पंजाब सरकार ने बांधों से एकदम से पानी छोड़ दिया, जिसके चलते ऐसे हालात पैदा हुए। बसंतर और रणजीत सागर डैम से एक साथ पानी छोड़ने की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रणजीत सागर डैम के चीफ इंजीनियर और सिंचाई सचिव दोनों पर केस दर्ज होना चाहिए। इन दोनों अफसरों की वजह से पंजाब बर्बाद हुआ।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मकौड़ा पत्तन पहुंचने के बाद नावें भी दूसरी तरफ ले जाई गईं। डेरा बाबा नानक से बार्डर आधा किलोमीटर और यहां से 8 किलोमीटर दूर है। ऐसे में राहुल गांधी को दरिया पार के गांवों में जाने से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।