Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: सीमा पर फिर देखी गई ड्रोन की हलचल, BSF ने फायरिंग कर भगाया; चलाया गया सर्च ऑपरेशन

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 08:08 AM (IST)

    Punjab News पंजाब के कलानौर में सीमा पर फिर ड्रोन की हलचल देखी गई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात 1030 के करीब बीओपी आदियां के जवानों ने सरहद पर आसमान में ड्रोन जैसी वस्तु को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा जहां उन्हें तुरंत फायरिंग की और रोशनी वाले बम छोड़े। बीएसएफ और पंजाब पुलिस संबंधित इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

    Hero Image
    सीमा पर फिर देखी गई ड्रोन की हलचल (फाइल फोटो)

    महिंदर सिंह अरलीभन, कलानौर। बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर की 58 बटालियन की बीओपी आदियां पर मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुस रहे ड्रोन पर फायरिंग की और रोशनी वाले बम छोड़े गए।

    बीओपी आदियां के जवानों ने सरहद पर देखी हलचल

    जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात 10:30 के करीब बीओपी आदियां के जवानों ने सरहद पर आसमान में ड्रोन जैसी वस्तु को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा, जहां उन्हें तुरंत फायरिंग की और रोशनी वाले बम छोड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Punjab News: बेअदबी मामले में पूरे गांव को देना होगा स्पष्टीकरण, श्री अकाल तख्त के समक्ष होगा फौसला

    पंजाब पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

    जानकारी के मुताबिक इस घटना की खबर सुनकर बीएसएफ के उच्च अधिकारी और पंजाब पुलिस के डीएसपी गुरविंदर सिंह, पुलिस स्टेशन दौरंगला के एसएचओ जितेंद्र पाल रात में ही संबंधित इलाके में पहुंचे। यहां बीएसएफ और पंजाब पुलिस संबंधित इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।