Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Fraud: विदेश भेजने का वादा कर दंपती ने थमा दी जाली टिकट, 13 लाख लेकर हो गए चंपत; धोखाधड़ी का केस दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 10:54 AM (IST)

    Punjab Fraud गुरदासपुर में दंपती ने विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख की ठगी कर ली। थाना सिटी पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ जगजीत सिंह ने बताया कि आरोपित अमित तुली और शिल्पा तुली निवासी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कालोनी बटाला रोड गुरदासपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

    Hero Image
    विदेश भेजने का वादा कर दंपती ने थमा दी जाली टिकट

    गुरदासपुर, जागरण संवाददाता: दंपती ने विदेश भेजने के लिए जाली टिकट थमाकर लाखों रुपए की ठगी मार ली। थाना सिटी पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के टिकट के लिए दिए थे इतने रुपये

    मनजिंदर सिंह पुत्र बलराज सिंह निवासी राम शरणम कॉलोनी ने बताया कि उसने आरोपित दंपती को अपने बेटे गुरकीरत सिंह के लिए कनाडा की टिकट लेने के लिए 1.32 लाख रुपए और डालर लेने के लिए 1 लाख 53 हजार 150 रुपए दिए थे। इसके अलावा सविता कुमारी की बहन के बेटे मोहित ठाकुर की कनाडा की टिकट कराने के लिए 1.40 लाख रुपए और अरपिंदर कौर से विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख 87 हजार 753 रुपए लिए थे।

    इस तरह आरोपितों ने कुल 13 लाख 13 हजार 503 रुपए की ठगी मारी है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ जगजीत सिंह ने बताया कि आरोपित अमित तुली और शिल्पा तुली निवासी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कालोनी, बटाला रोड गुरदासपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

    स्पेन भेजने के नाम पर 28 लाख रुपए ठगे

    उधर, थाना सदर पुलिस ने स्पेन भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने के तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अशोक कुमार पुत्र चतरो दास निवासी सिउंटी, थाना शाहपुरकंडी, पठानकोट ने बताया कि आरोपितों ने अश्विनी कुमार और कर्ण सिंह को स्पेन भेजने के बदले में 14-14 लाख रुपए लिए थे। पैसे लेने के बाद आरोपितों ने दोनों को बेलारूस के जंगलों में छोड़ दिया। वहां से वे बड़ी मुश्किल से घर लौटकर आए।