प्रताप बाजवा ने रोमांचक जीत हासिल की
विधानसभा के हुए चुनावों में जहां समूचे पंजाब में कांग्रेस व अकाली दल का सफाया हो गया वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने कादियां हलके से बड़े दिलचस्प मुकाबले में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार गुरइकबाल सिंह माहल व आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जगरूप सिंह सेखवां को पराजित किया।

संवाद सहयोगी, काहनूवान : विधानसभा के हुए चुनावों में जहां समूचे पंजाब में कांग्रेस व अकाली दल का सफाया हो गया, वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने कादियां हलके से बड़े दिलचस्प मुकाबले में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार गुरइकबाल सिंह माहल व आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जगरूप सिंह सेखवां को पराजित किया।
प्रताप सिंह बाजवा ने शुरुआती दौर में ही अपनी लीड बना ली थी। उन्होंने ने पहले राउंड में 3261, दूसरे में 5677, तीसरे में 8235, चौथे में 11757, पांचवें में 14822, छठे में 17401, सातवें में 20411, आठवें में 23172, नौवें में 25876, दसवें में 28944, 11वें राउंड में 32588, 12वें में 35754, 13वें राउंड में 38809, 14वें राउंड में 41374, 15वें राउंड में 45257 व 16वें राउंड में 48116 के अलावा 2214 पोस्टल बैल्ट में से 563 वोट हासिल किए। इस मौके पर उन्हें हलका कादियां के रिटर्निग अधिकारी पवित्र सिंह द्वारा जीत का सर्टिफिकेट दिया गया।
भले ही पंजाब में आम आदमी पार्टी के हक में हवा चल रही थी। लेकिन प्रताप सिंह बाजवा का लंबा सियासी अनुभव व चुनावलडऩे का तरीका उन्हें इस आंधी में भी जीत दिला गया। इसके अलावा उनके मुकाबले में दोनों प्रमुख उम्मीदवार अकाली दल के गुरइकबाल सिंह माहल व आम आदमी पार्टी के जगरूप सिंह सेखवां नए चेहरे थे। प्रताप सिंह बाजवा ने बातचीत करते हुए कहा कि इस जीत पर वह लोगों का आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन की कमी के कारण व पार्टी के वफादार नेताओं की अनेदेखी के कारण हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वह अपने हलके के लिए विधान सभा में लड़ाई लड़ेंगे। अपने हलके के विकास की ओर ध्यान देंगे। इस मौके पर उनकी पत्नी पूर्व विधायक चरणजीत कौर, बेटा विक्रम सिंह, बलराज सिंह, जसबीर सिंह, साहिब सिंह, भूपिदर सिंह, आफताब सिंह, बलविदर सिंह, लखविदरजीत सिंह, सुखप्रीत सिंह, बलजीत सिंह, चिमन लाल, हरदेवपाल सिंह, दविदर सिंह, मनदीप सिंह, दलबीर सिंह आदि सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।