पंजाब BJP के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, कार से नकदी भी बरामद
दीनानगर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर 262 ग्राम हेरोइन और 1.50 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। गिरफ्तार युवकों में से एक पंजाब पुलिस का कर्मचारी है जो भाजपा विधायक अश्विनी शर्मा की सुरक्षा में तैनात था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है रिमांड के बाद और खुलासे होने की उम्मीद है।

संवाद सहयोगी, दीनानगर। दीनानगर पुलिस ने नाके के दौरान कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 262 ग्राम हेरोइन और 1.50 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। खास बात यह है कि गिरफ्तार युवकों में से एक पंजाब पुलिस का कर्मचारी है और पठानकोट से भाजपा विधायक और पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की सुरक्षा में तैनात था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दीनानगर राजिंदर सिंह मिन्हास ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 2 बजे दीनानगर थाने के एसएचओ साहिल पठानिया और बरियार चौकी प्रभारी ने बरियार बाईपास पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार पीबी 35एके 5305 को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो कार से 262 ग्राम हेरोइन और 1.50 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।
कार सवारों की पहचान अभयजीत पुत्र अश्वनी कुमार निवासी पथरी जनियाल, थाना नरोट जैमल सिंह, पठानकोट और आसमदीन उर्फ आशु पुत्र मुराद्दीन निवासी पंडोरी, जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है, जिन्हें पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
अभयजीत पंजाब पुलिस का कर्मचारी निकला
डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में से एक अभयजीत पंजाब पुलिस की चौथी इंडियन रिजर्व बटालियन का जवान है और वर्तमान में पठानकोट से भाजपा विधायक और पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की सुरक्षा में तैनात था।
उन्होंने बताया कि अभयजीत 30 अगस्त को ही भाजपा अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात हुआ था, जबकि इससे पहले वह जालंधर में तैनात था। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने के बाद उनसे गहनता से पूछताछ करेगी। जिसके बाद और खुलासे होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।