Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शराब तस्करों के घर पर छापा मारने गई पुलिस पार्टी पर ईंट-पत्थरों से हमला, बचाव में करनी पड़ी हवाई फायरिंग

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 10 May 2023 02:12 PM (IST)

    बटाला में शराब तस्करों ने पुलिस पार्टी पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। बचाव में पुलिस कर्मियों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस पूरी घटना में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की है।

    Hero Image
    शराब तस्करों के घर पर छापा मारने गई पुलिस पार्टी पर ईंट-पत्थरों से हमला

    बटाला, संवाद सूत्र। गांव चैनेवाल में कासो ऑपरेशन के तहत शराब तस्करों के घर पर छापेमारी करने गई पुलिस पार्टी पर आरोपितों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में तीन पुलिस मुलाजिम जख्मी हो गए। पुलिस को बचाव के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। थाना कोटली सूरत मल्ली पुलिस ने आठ आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी कासो ऑपरेशन के तहत इलाके में मौजूद थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि हीरा मसीह निवासी चैनोवाल अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। इस पर पुलिस पार्टी ने आरोपित के घर पर छापेमारी की। हीरा मसीह एक केन में अवैध शराब और अवैध शराब से भरी बोतलें रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। पुलिस पार्टी ने उसे मौके पर पकड़ लिया।

    'पुलिस को मजा चखा देते हैं'

    इस दौरान गुलजार मसीह ने ललकारा मारते कहा कि पुलिस पार्टी को छापा मारने पर मजा चखा देते हैं। इस दौरान आरोपित किरपाण और दातरों के साथ लैस होकर छत पर जा चढ़े। आरोपितों ने पुलिस पार्टी पर ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और काबू किए गए हीरा मसीह को छुडवा लिया।

    तीन पुलिसकर्मी जख्मी, करनी पड़ी हवाई फायरिंग

    हमले में कॉन्स्टेबल जतिंदर सिंह, कॉन्स्टेबल मनप्रीत सिंह और कॉन्स्टेबल कविता जख्मी हो गए। पुलिस पार्टी को बचाव के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। जख्मी पुलिस मुलाजिमों को इलाज के लिए सीएचसी डेरा बाबा नानक में दाखिल कराया गया। पुलिस ने मौके से 9 बोतल अवैध शराब बरामद की है।

    आरोपित हीरा मसीह, गुलजार मसीह, तोषी, दानी मसीह, बेबी, देबा, सन्नी और रंगा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।