Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बटाला धमाके पर सस्पेंस: पुलिस को ब्लास्ट के नहीं मिले सबूत, हैप्पी पाशियां का दावा- राकेट लॉन्चर से किए विस्फोट

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 10:20 AM (IST)

    बटाला के थाना किला लाल सिंह के पास रविवार रात हुए तीन धमाकों की जांच में पुलिस को ब्लास्ट के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। हालांकि आतंकी हैप्पी पाशियां ने फेसबुक पोस्ट में रॉकेट लॉन्चर से धमाकों की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने पोस्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है लेकिन एफआईआर को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

    Hero Image
    बटाला के थाना लाल किला सिंह के पास हुए थे धमाके (File Photo)

    संवाद सहयोगी, किला लाल सिंह। रविवार की रात बटाला के थाना किला लाल सिंह के पास हुए तीन धमाकों की जांच के बाद पुलिस दावा कर रही है कि ब्लास्ट जैसा कुछ भी नहीं मिला है। भले ही पुलिस ने आतंकी हैप्पी पाशियां की पोस्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन न तो इस एफआईआर को पुलिस ने डेली क्राइम डायरी में शामिल है और न ही एफआईआर सार्वजनिक की जा रही है। गौरतलब है कि रविवार की रात करीब 12.30 बजे लोगों ने थाना किला लाल सिंह के पास तीन धमाकों की आवाज सुनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस इसे नहीं मान रही ब्लास्ट

    पुलिस ने यह माना था कि धमाकों की आवाज सुनी गई है, लेकिन इसे ब्लास्ट नहीं मान रही। दूसरी तरफ आतंकी हैप्पी पाशियां ने फेसबुक पर जहां इसकी जिम्मेदारी ली, वहीं उक्त धमाके राकेट लॉन्चर से करने का दावा किया है। हालांकि पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं है।

    बटाला के एसएसपी ने कही ये बात

    बटाला के एसएसपी सुहेल कासिम मीर का कहना है कि पुलिस की अब तक की जांच के दौरान ब्लास्ट संबंधी कोई भी सुराग नहीं मिला है। इसके बावजूद पुलिस ने हैप्पी पाशियां की पोस्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और गंभीरता से जांच की जा रही है।

    धमाके के बाद इलाके में डर का माहौल

    थाना लाल किला सिंह के पास हुए धमाके इतने तेज थे कि रात के समय गहरी नींद में सो रहे लोग एकदम से उठ गए। धमाकों की आवाज आस-पास के लोगों ने सुनी, जिसके बाद से इलाके में डर का माहौल पाया जा रहा है। डीएसपी फतेहगढ़ चूड़ियां विपन कुमार और थाना प्रभारी प्रभजोत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी।

    ये भी पढ़ें- बटाला के पुलिस स्टेशन के पास लगातार 3 धमाके, इलाके में डर का माहौल; हैप्पी पशियां ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

    ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में ए-कैटेगरी गैंगस्टर धड़ल्ले से कर रहे बुलेटप्रूफ वाहनों का प्रयोग, हाई कोर्ट भी हैरान

    comedy show banner
    comedy show banner