Punjab: आंदोलन से पहले पुलिस हिरासत में किसान नेता, बाढ़ से बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर प्रदर्शन की तैयारी
किसान संगठनों की ओर से 22 अगस्त को चंडीगढ़ में दिए जा रहे धरने से एक दिन पहले पंजाब पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने विभिन्न किसान नेताओं के घर पर छापेमारी की है। कई किसान नेताओं को घरों में नजरबंद किया गया है। बाढ़ से फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए चंडीगढ़ में 22 अगस्त को धरना दिया जा रहा है।

गुरदासपुर, जागरण संवाददाता: Farmers Protest in Chandigarh प्रदेश के 16 किसान संगठनों की ओर से 22 अगस्त को चंडीगढ़ में दिए जा रहे धरने से एक दिन पहले सोमवार को पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने विभिन्न किसान नेताओं के घर पर छापेमारी की है। कई किसान नेताओं को घरों में नजरबंद किया गया है।
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला नेता सुखविंदर सिंह, कुलजीत सिंह, सुखजिंदर सिंह, जिला प्रेस सचिव सुखदेव सिंह आदि ने बताया कि किसान केंद्र सरकार की ओर से किए गए वादे पूरे कराने और प्रदेश में बाढ़ से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए चंडीगढ़ में 22 अगस्त को धरना दिया जा रहा है।
टोल प्लाजा पर धरने लगाने की चेतावनी
पंजाब सरकार ने किसानों को गिरफ्तार कर अपना किसान विरोधी चेहरा दिखा दिया है। अगर किसान नेताओं को रिहा न किया गया तो टोल प्लाजा पर धरने लगाए जाएंगे।
इस मौके पर रणबीर सिंह, रणजीत सिंह, कुलवंत सिंह, सरवन सिंह, निशान सिंह, नरिंदर सिंह, रछपाल सिंह, जसपाल सिंह, कमलजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।
पुलिस ने जगह-जगह की बैरिकेडिंग
उधर, किसानों को धरने में जाने से रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी है। पुलिस हर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी ले रही है। सभी को पूरी तसल्ली होने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।