Gurdaspur Crime: 100 किलो चूरा पोस्त-30 हजार की ड्रग मनी के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
गुरदासपुर (Gurdaspur News) में एक ही दिन में दो अलग-अलग मालमे सामने आए। पहले मामले में थाना धारीवाल की पुलिस ने नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान कैंटर से भारी मात्रा में चूरा पोस्त और ड्रग मनी के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे केस में जेल में बंद कैदी से तलाशी के दौरान भारी संख्या में प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई हैं।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर।(Punjab Crime News) थाना धारीवाल की पुलिस ने नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान कैंटर से भारी मात्रा में चूरा पोस्त और ड्रग मनी के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
एएसआइ बलबीर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ जीटी रोड पर ईंट भट्ठा जापूवाल के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान बटाला की तरफ से एक कैंटर आता दिखाई दिया, जिसे आरोपित अश्विनी कुमार निवासी बांठावाल चला रहा था।
पुलिस तलाशी में मिला 100 किलो चूरा पोस्त
जबकि आरोपित करनैल चंद निवासी डीडा सैनिया उसके साथ बैठा था। दोनों को संदेह के आधार पर बाहर निकाल कर कैंटर की तलाशी ली गई तो पिछली बाडी में तिरपाल के नीचे छिपाकर रखी गई चार बोरियां बरामद हुईं। इनमें 100 किलो चूरा पोस्त मिली।
कैंटर के केबिन की तलाशी के दौरान डेशबोर्ड से 30 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
जेल में बंद कैदी से 188 प्रतिबंधित गोलियां बरामद
वहीं दूसरे मामले में केंद्रीय जेल में बंद कैदी से तलाशी के दौरान भारी संख्या में प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई हैं। आरोपित के खिलाफ थाना सिटी पुलिस(Punjab Police) ने केस दर्ज कर लिया है। जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट सलविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जेल स्टाफ ने जेल की औचक तलाशी ली।
इस दौरान वार्डर हरजीत ने कैदी भानू प्रताप की तलाशी ली तो उसकी कैपरी की जेब में से बरामद लिफाफे से 188 प्रतिबंधित गोलियां मिलीं।
यह भी पढ़ें: Ludhiana Crime: पटाखा व्यापारी से 4:30 लख रुपए की लूट, 6 लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम; पुलिस ने दर्ज किया केस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।