Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में झाड़ियों में छिपाकर नशीले पदार्थ का कर रहे थे सेवन, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:05 PM (IST)

    गुरदासपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दीनानगर और काहनूवान थानों की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए साजन और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों झाड़ियों में छिपकर नशा कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से नशीले पदार्थ और अन्य सामग्री बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    झाड़ियों में छिपाकर नशीले पदार्थ का सेवन करते दो आरोपित गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जिला पुलिस ने झाड़ियों में छिपाकर नशीले पदार्थ का सेवन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    दीनानगर थाने के एएसआई बलकार सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान आरोपित साजन निवासी काला बाला हाल निवासी बाऊ राकेश दा भठ्ठा, पुरानी तहसील दीनानगर को झाड़ियों में छिपाकर नशीले पदार्थ का सेवन करते गिरफ्तार किया।

    आरोपियों के पास से सिल्वर पेपर, लाइटर और दस रुपये का नोट बरामद किया गया। इसी दौरान काहनूवान थाने के एसआई कुलविंदर सिंह ने आरोपित अर्शदीप सिंह निवासी कीडी अफगाना को गांव लधुपुर की अनाज मंडी के सामने झाड़ियों में छिपाकर नशीले पदार्थ का सेवन करते गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित के पास से सिल्वर पेपर, लाइटर और दस रुपये का नोट बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।