Punjab News: गुरदासपुर में धान के खेत में गिरा मिला पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च अभियान
पंजाब (Punjab News) के गुरदासपुर जिले में पाकिस्तानी ड्रोन मिला है। पुलिस थाना कलानौर के अंतर्गत आने वाले गांव अगवान के किसान बलदेव सिंह के खेत में ड्रोन गिरा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ड्रोन मिलने के बाद से पुलिस और बीएसएफ ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

संवाद सहयोगी, कलानौर। पंजाब के गुरदासपुर (Punjab News) जिले के पुलिस थाना कलानौर के तहत आने वाले गांव अगवान के खेतों से गुरुवार (25 जुलाई) सुबह पाकिस्तानी ड्रोन मिला है। इलाके में बीएसएफ और पुलिस की ओर से साझा सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। ड्रोन किसान बलदेव सिंह के धान के खेतों में पड़ा हुआ था।
सूचना मिलते ही पुलिस थाना कलानौर के प्रभारी मेजर सिंह और बीएसएफ की 27 बटालियन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ड्रोन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शाहपुर में भी नजर आया पाकिस्तानी ड्रोन
उधर, बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के तहत आती बीएसएफ की 117 बटालियन की बीओपी शाहपुर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने बुधवार रात भारतीय सीमा में घुस रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर करीब 16 फायर किए।
इसके अलावा एक रौशनी वाला बम भी दागा गया। सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गुरुवार तड़के से ही इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
पाकिस्तान ने ड्रोन से गिराई थी हथियारों की खेप
गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने 17 जुलाई को पंजाब के घरिंडा इलाके में ड्रोन भेजी थी। दरअसल, पाकिस्तान ड्रोन के जरिए घरिंडा में हथियारों की खेप गिराई गई थी।
हालांकि, अमृतसर की देहाती पुलिस ने खेप को अपने कब्जे में ले लिया था। जांच के दौरान पुलिस को पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए लिफाफे में पांच विदेशी पिस्तौल, पांच मैगजीन और कारतूस मिले थे।
दो तस्कर हुए थे गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा गिराए गए हथियार उठाने आए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए तस्कर अमृतसर जिले के नहीं थे। वह दोनों हथियारों की खेप उठाने के लिए घरिंडा आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।