Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terror Attack: भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाई अलर्ट, BSF जवानों ने संभाला मोर्चा

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 08:58 PM (IST)

    पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद पंजाब सरकार ने राज्य भर में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान पहले से भी ज्यादा सतर्क हो गए हैं। सीमावर्ती इलाकों के लोग बीएसएफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और देश विरोधी तत्वों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए तैयार हैं।

    Hero Image
    Pahalgam Terror Attack: भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाई अलर्ट। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों को बेहरमी से मार दिए जाने के बाद यहां पंजाब सरकार की ओर से पंजाब भर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए है, वहीं भारत-पाक राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान पहले से भी ज्यादा सतर्क हो गए है। गौरतलब है कि पहलगाम में पर्यटकों पर किए हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक सीमा पर किनारे बसे गांव रोसे, चंदू वडाला, कमालपुर जट्टां से संबंधित बॉर्डर एरिया संघर्ष कमेटी के नेता प्रभशरण सिंह रोसे, जगीर सिंह, सेवानिवृत्त सूबेदार पूर्ण सिंह, मेजर सूबेदार कर्मजीत सिंह, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हरभजन सिंह, सेवानिवृत्त कैप्टन बलकार सिंह आदि ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों को मारे जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से ऐसी घिनौनी साजिशें करके यहां अपने देश का नाम और बदनाम किया है। बेगुनाहों की हत्या करके बड़ा पाप किया है।

    देश विरोधी तत्वों के मनसूबे नाकाम करने को तैयार

    उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाके के लोग हमेशा बीएसएफ के साथ हर घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। ऐसी घिनौनी हरकतों के कारण पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों में कभी भी कामयाब नहीं सकता। उन्होंने कहा कि उनके गांवों में गुजरती भारत-पाक राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ महिला व पुरुष पहले से भी ज्यादा सतर्क है और देश विरोधी तत्वों के मनसूबे फेल करने के लिए तैयार है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि देश विरोधी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।