Pahalgam Attack: बहू बनी पाकिस्तानी लड़की को भी छोड़ना होगा भारत, पिछले साल हुई थी शादी; सदमे में पति
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान की नापाक करतूतों का नतीजा अब पाकिस्तानियों को भी भुगतना पड़ रहा है। भारत में रह रही पाकिस्तानी लड़कियों और उनके परिवार के सदस्यों को भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना पड़ेगा। इस फैसले से प्रभावित एक जोड़े की कहानी जानें जिन्होंने हाल ही में प्रेम विवाह किया था।

निशान सिंह चाहल, काहनूवान। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान की नापाक करतूत अब पाकिस्तानियों को भी झेलनी पड़ रही है। भारत में रह रही पाकिस्तान की लड़कियों और अन्य परिवारिक सदस्यों को भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना पड़ेगा।
गुरदासपुर जिला के गांव सठियाली में युवक सोनू मसीह पुत्र बलदेव मसीह ने पाकिस्तान के जिला गुजरांवाला में रहती अपने ही मजहब की लड़की मारिया पुत्री सैमूअन मसीह के साथ आठ जुलाई 2024 को प्रेम विवाह किया था।
तनाव में ससुराल के सभी लोग
युवक और उसकी पत्नी ने अपने अभिभावकों की मौजूदगी की में बताया कि अब उन्हें प्रशासन की तरफ से तुरंत भारत छोड़ने के आदेश आ गए हैं। जिसके चलते वह बड़े ही संकट में आ चुके हैं।
उन्होंने पंजाब सरकार और भारत सरकार से अपील की कि ऐसे शादीशुदा लड़कियों को इस आदेश से छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि इसे लेकर परिवारिक सदस्यों का भी मानसिक तौर पर काफी तनाव बढ़ा हुआ है।
'कानून के तहत भेजा जा रहा है'
वह बार-बार कश्मीर में आतंकी हमले करने वाले लोगों को कोस रहे हैं। दूसरी ओर जिला और पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे मामलों में केंद्र सरकार के आदेशों की पालना करना उनका फर्ज है। हलका डीएसपी कुलवंत सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशों पर निशानदेही करके पाकिस्तानी नागरिकों को कानून अनुसार वापस भेजा जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।