गुरदासपर में NIA ने व्यक्ति को किया गिरफ्तार, विस्फोटक जैसी वस्तु बरामद; 200 मीटर एरिया सील
एनआईए ने भैणी बांगर के सन्नी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसे श्री हरगोबिंदपुर के भामड़ी लाया गया जहां विस्फोटक सामग्री बरामद होने की संभावना है। बम निरोधक टीम और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है। पुलिस ने 200 मीटर का क्षेत्र सील कर दिया है। एक निजी स्कूल के पास छप्पड़ में विस्फोटक होने की आशंका है जिसकी जांच चल रही है।

संवाद सूत्र, श्री हरगोबिंदपुर। एनआईए ने गांव भैणा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति की पहचान सन्नी के रूप में हुई है। उससे पूछताछ करने के बाद उसे गांव भामड़ी लाया गया है। यहां पर विस्फोटक जैसी चीज बरामद हुई है और पुलिस ने 200 मीटर एरिया सील कर दिया है।
एनआईए ने गांव भैणी बांगर निवासी सन्नी नामक व्यक्ति को किया गया था। बुधवार को एनआईए की टीम उसे साथ लेकर श्रीहरगोबिंदपुर के भामड़ी पहुंची। जहां से कोई विस्फोटक जैसी वस्तु बरामद की गई है। मौके बम निरोधक टीम, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें बुलाई गई हैं। थाना श्री हरगोबिंदपुर पुलिस ने 200 मीटर एरिया सील कर दिया गया है।
जानकारी के के मुताबिक एनआईए की टीम ने सन्नी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ के बाद उसे बुधवार को कुछ बरामदगी के लिए गांव भामड़ी लाया गया। हालांकि टीम अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है, लेकिन टीम ने पुलिस के साथ मिलकर भामड़ी में बंद पड़े एक निजी स्कूल के दीवार के साथ बने छप्पड़ में प्लास्टिक की पेंट की बाल्टी दबाई गई है, जिसमें विस्फोटक होने की संभावना है। जिसके चलते करीब 200 मीटर घेरे को पूरी तरह से सील करके बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम बुलाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।