नवोदय विद्यालय में नौवीं क्लास में एडमिशन के आवेदन शुरू, 23 सितंबर है लास्ट डेट
नवोदय विद्यालय समिति ने सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं जिसकी अंतिम तिथि 23 सितंबर है। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के माध्यम से दाखिला होगा। उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2011 और 31 जुलाई 2013 के बीच होना चाहिए। परीक्षा 7 फरवरी को होगी जिसमें आठवीं के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न होंगे। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा नौवीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर रहेगी। नवोदय विद्यालयों में कक्षा नौवीं में प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के माध्यम से होता है।
बच्चों को इन स्कूलों में दाखिला दिलाने के इच्छुक अभिभावक नवोदय विद्यालय प्रवेश फार्म 2026 जमा कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभिभावक अपने बच्चों का पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
दाखिले के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2011 और 31 जुलाई 2013 के बीच होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार उसी जिले के किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत होना चाहिए। छात्र जिले का वास्तविक निवासी होना चाहिए। केवल भारतीय नागरिक ही दाखिले के लिए पात्र होंगे। कक्षा नौवीं के लिए जेएनवी चयन परीक्षा 7 फरवरी को होनी है। परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी माध्यमों में 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और छात्रों को अपने उत्तर ओएमआर शीट पर अंकित करने होंगे।
आठवीं के पाठ्यक्रम के आधार पर होगा टेस्ट
परीक्षा आठवीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। पात्र छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे। इनमें जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विद्यालय प्रमुख से अध्ययन प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, छात्र और अभिभावक का फोटो और हस्ताक्षर आदि शामिल हैं।
नवोदय विद्यालय भारत सरकार द्वारा स्थापित और प्रबंधित सह-शिक्षा आवासीय विद्यालयों की एक श्रृंखला है। इन विद्यालयों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली और योग्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। प्रवेश प्रक्रिया का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करना और उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता, पाठ्येतर गतिविधियों और समग्र विकास सहित समग्र शिक्षा प्रदान करना है।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद कक्षा नौवीं प्रवेश पंजीकरण लिंक पर जाएं। लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण प्रदान करके पंजीकरण करें।
आवेदन पत्र में सही जानकारी भरें। पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन पत्र को जमा करने से पहले आवेदन पत्र की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।