Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET-UG 2025 के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड, आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड

    Updated: Sun, 11 May 2025 01:23 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी-यूजी 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 13 मई से शुरू होगी। एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। किसी भी त्रुटि के मामले में एनटीए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

    Hero Image
    सीयूईटी यूजी के लिए जारी किए एडमिट कार्ड

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 से 16 मई तक होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फार अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

    उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    एडमिट कार्ड के साथ लाए फोटो पहचान पत्र

    इससे पहले एजेंसी ने परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची जारी की थी, जिसमें उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र और परीक्षा कार्यक्रम के बारे में बताया गया था। एडमिट कार्ड पर एनटीए ने परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तारीख और शिफ्ट का समय, निर्देश और अन्य विवरण दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा। अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती है, तो उम्मीदवारों को तुरंत एनटीए के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है ताकि समय रहते किसी भी त्रुटि में सुधार किया जा सके।

    परीक्षा 13 से होगी शुरू

    सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा 13 मई से 3 जून तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। विषयवार परीक्षा तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। इसकी घोषणा भी जल्द ही होने की संभावना है। अगर उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी के संबंध में सहायता या किसी स्पष्टीकरण की आवश्यकता है तो वे एनटीए की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

    सीयूईटी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

    ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

    उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ चरणों का पालन करना होगा। उन्हें सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।

    उम्मीदवारों को यहां पर आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉ गिन विवरण दर्ज करने होंगे। इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। अब परीक्षा के दिन के लिए अपना एडमिट कार्ड प्रिंट कर लें।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: सीमावर्ती इलाकों को विशेष पैकेज दिलानें की मांग, केंद्र सरकार से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल