Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम बटाला को मिला पहला मेयर, एसडीएम को सौंपी कमान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Nov 2019 06:13 AM (IST)

    लगभग दो माह के बाद नगर नगम बटाला को पहला मेयर मिल ही गया।

    नगर निगम बटाला को मिला पहला मेयर, एसडीएम को सौंपी कमान

    जागरण संवाददाता, बटाला : लगभग दो माह के बाद नगर नगम बटाला को पहला मेयर मिल ही गया। पंजाब लोकल बॉडी विभाग ने सोमवार को बटाला एसडीएम के नाम पर एक पत्र जारी कर उन्हें बटाला शहर के विकास के लिए मेयर नियुक्त कर दिया। इससे पहले नगर कौंसिल के ईओ भूपिदर सिंह इस पोस्ट पर काम कर रहे थे। पहले दिन एसडीएम (बटाला) बलविदर सिंह ने अपना पदभार संभालते हुए कहा कि वे काम को पूरी मेहनत से करेंगे। अधूरे विकास प्रोजेक्ट पर चर्चा करके उनपर फोकस किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता चला है कि एसडीएम ने अपनी पोस्ट पर रहते कई अच्छे काम किए हैं, इसलिए उनके विभाग ने उन्हें मेयर की कुर्सी पर बैठाया है। इस अवसर पर सुपरिंटेंडेंट निर्मल सिंह, इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह सोढ़ी, इंस्पेक्टर अवतार सिंह, रमेश भाटिया तथा नगर निगम के क्लर्क राजेश रैणी ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। ये रहेंगी चुनौतियां

    मेयर बलविदर सिंह के लिए कई चुनौतियां रहेगी। खासकर शहर में गंदगी की भरमार, सड़कों का बुरा हाल, सीवरेज की समस्या, स्ट्रीट लाइट की समस्या जैसी कई समस्याएं हैं। इसके लिए मेयर ने सोमवार को अपने अधिकारियों से बैठकर उनसे शहर की रिपोर्ट मांगी। उसपर लंबे समय चर्चा चली। अधूरे विकास के कार्यो पर जल्द काम शुरू करने के निर्देश जारी किए गए। शहर को फायदा

    जानकारों का कहना है कि नगर निगम के मेयर की नियुक्ति होने से शहरवासियों को काफी फायदा होगा। पुराने अटके काम जल्द शुरू होंगे। इसकी रिपोर्ट मेयर को प्रतिदिन स्थानीय निकाय विभाग को प्रतिदिन देनी पड़ेगी।