'पुलिस को सौंपेंगे पायल और चूड़ियां', थानों और चौकियों पर हो रहे हमले को लेकर सांसद रंधावा ने साधा निशाना
पंजाब (Punjab Crime) में बढ़ती गैंग हिंसा और कारोबारियों पर हमलों के बीच सांसद सुखजिंदर रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों के आगे धरने लगाकर पुलिस अधिकारियों को पायल और चूड़ियां सौंपी जाएंगी क्योंकि पुलिस से लोगों की सुरक्षा करने की क्षमता आम आदमी की सरकार ने छीन ली है।

जागरण संवाददाता, बटाला। सांसद सुखजिंदर रंधावा ने रविवार को कारोबारी अमनदीप सिंह जैंतीपुर के घर पहुंच कर उन पर हुए ग्रेनेड हमले की जानकारी ली। इस दौरान रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि जो कारोबारी सरकार को भारी भरकम टैक्स दे रहे हैं, वे अब सुरक्षित नहीं हैं। उन पर गोलियां चल रही हैं और ग्रेनेड हमले किए जा रहे हैं। इस कारण पंजाब के कारोबारी डर के मारे राज्य से बाहर अपना कारोबार ले जाने के बारे में सोचने लगे हैं।
रंधावा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद पुलिस थानों के आगे धरने लगाकर पुलिस अधिकारियों को पायल और चूड़ियां सौंपी जाएंगी, क्योंकि पुलिस से लोगों की सुरक्षा करने की क्षमता आम आदमी की सरकार ने छीन ली है।
पंजाब में इस समय हैं बुरे हालात: रंधावा
सांसद रंधावा ने कहा कि पंजाब में इस समय हर तरफ बुरे हालात हैं। पंजाब के कारोबारियों से रंगदारी मांगी जा रही है। कारोबारियों को गोलियां चलाकर और बम फेंककर डराया जा रहा है। अमनदीप जैंतीपुर से पहले गैंगस्टर जग्गू भगवानपुर ने रंगदारी मांगी थी और नहीं देने के बाद ग्रेनेड फेंका।
यह भी पढ़ें- Kisan Andolan: इन दो अधिकारियों ने पिघलाई किसानों और केंद्र के बीच जमी बर्फ, 14 फरवरी को होगी बातचीत
अमनदीप को धमकियां मिलने के समय एसएसपी बटाला सहित अन्य अधिकारियों को सूचित किया गया था, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी का नजीता है कि अमनदीप के घर पर ग्रेनेड फेंका गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सोई हुई नजर आ रही है। राज्य में गैंगस्टरराज कर रहे हैं और उनके अनुसार ही पुलिस और सरकार काम कर रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब को फिर से 80 वाले दशक में धकेल दिया है। तब भी लोग शाम के समय सड़कों पर जाने से घबराते थे और अब फिर से लोग शाम को घरों से निकलने से डर रहे हैं।
सरकार पर बोला हमला
राज्य सरकार पर गैंग्सटरवाद पूरी तरह से हावी हो चुका है। आम आदमी पार्टी के हर विधायक और मंत्री की गाड़ियों में गैंगस्टरघूम रहे हैं। पुलिस की गैंग्सटरों के खिलाफ कार्रवाई न करने की लाचारी इसी बात से साफ देखी जा सकती है कि पुलिस चौकियां और थानों की दीवारें ऊंची की जा रही हैं, जो पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही वह आम आदमी की सुरक्षा क्या करेगी।
पुलिस चौकियों और थानों में धमाकों में सरकार और पुलिस के अधिकारियों के बयान ही एक जैसे नहीं हैं। धमाकों पर पुलिस कभी टायर फटने, रेडिएटर फटने और कभी कोई बहाना लगाकर आतंकी धमाकों को नकारती है। इसके अगले ही दिन पुलिस धमाकों के मामले में हमला करने का मामला दर्ज कर देती है। गुरदासपुर जिले की चौकी वडाला बांगर में ग्रेनेड हमले में भी यही हुआ।
'पुलिस की झुठी कहानी कोई भी समझ सकता है'
पुलिस ने पहले ग्रेनेड धमाके को नकारा और बाद में पीलीभीत में चौकी पर हमला करने वालों को एनकाउंटर कर मार दिया।
पुलिस की तरफ से तीन एनकाउंटरों में जो कहानी बताई गई कि आरोपितों को हथियारों की बरामदगी के लिए ले जाया गया और तभी उन्होंने बरामदगी वाली जगह से हथियार निकाल कर पुलिस पर हमला कर दिया, जबकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर आरोपितों पर गोलियां चलाई। पुलिस की तरफ से बनाई जा रही इन कहानियों को कोई भी इंसान समझ सकता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के परिवारों को सुरक्षा दे रही है। इसका उदाहरण डेरा बाबा नानक में है, जहां एसएसपी बटाला ने जग्गू भगवानपुरिया के परिवार को पुलिस सुरक्षा दे रखी है।
पुलिस को चूड़ियां और पायल देने की कही बात
उन्होंने कहा कि जिस पंजाब पुलिस ने आतंकवाद को पंजाब से खत्म किया, उस पुलिस को आम आदमी पार्टी की सरकार ने नकारा बना दिया है।
रंधावा ने कहा कि आने वाले दिनों में वे खुद पुलिस थानों के आगे लोगों के साथ पहुंच कर धरने लगाकर पुलिस पुलिस की सुरक्षा करेंगे और पुलिस को चूड़ियां और पायल देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।