Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को जान से मारने की धमकी! गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पर लगाए आरोप

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 09:58 AM (IST)

    डेरा बाबा नानक के फतेहगढ़ चूड़ियां में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने एक पगड़ी सेंटर पर गोलियां चलाईं। सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया पर कहा कि उनके बेटे उदयवीर सिंह रंधावा को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।

    Hero Image
    पंजाब से सांसद रंधावा और जग्गू भगवानपुरिया फाइल फोटो, जागरण

    संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां में वीरवार को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने पगड़ी सेंटर पर गोलियां चलाई थी। इस मामले को लेकर गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहां है कि उनके बेटे उदयवीर सिंह रंधावा को जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका कहना है कि वीरवार को उनका एक समर्थक उनके बेटे से मिला था। उस पर करीब एक घंटे के बाद गोली चला दी गई। उन्होंने कहा कि वह इस समय संसद सेशन के लिए दिल्ली में हैं, लेकिन कोई भी गैंगस्टर उन्हें हिला नहीं सकता। भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों के स्वर्ग में बदल दिया है, जहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

    दो अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोलियां

    गौरतलब है कि फतेहगढ़ चूड़ियां में परमिंदर सिंह निवासी गांव रणसिक्के कलां की दुकान सरदार पगड़ी हाउस पर वीरवार को करीब 11 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए थे।

    गोली दुकान के शीशे पर लगी थी, जिसके कारण शीशा टूट गया था, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था। वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी विपन कुमार और थाना फतेहगढ़ चूड़ियां के प्रभारी प्रभजोत सिंह मौके पर पहुंच गए और दुकानदार के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

    पता चला है कि इस घटना से कुछ घंटे पहले ही सांसद रंधावा के बेटे उक्त दुकान पर आए थे। उनके जाने के कुछ घंटे बाद दुकान पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी।