Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिमागी तौर पर परेशान युवक ने गोली मार की आत्महत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Jun 2021 07:41 PM (IST)

    दिमागी तौर पर परेशान एक युवक ने अपने किसान पिता की लाइसेंसी 32 बोर रिवाल्वर से गोलीमार आत्महत्या कर ली।

    Hero Image
    दिमागी तौर पर परेशान युवक ने गोली मार की आत्महत्या

    संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : दिमागी तौर पर परेशान एक युवक ने अपने किसान पिता की लाइसेंसी 32 बोर रिवाल्वर से गोलीमार आत्महत्या कर ली। उधर पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई की है। मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय हरमीत सिंह निवासी गांव लखन खुर्द के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के पिता प्रभजीत सिंह ने बताया कि वे एक किसान हैं। उनका बेटा हरमीत 12वीं कक्षा पास था। पिछले कुछ दिनों से वह दिमागी तौर पर परेशान चला रहा था। सोमवार को वे घर पर नहीं थे। उनका बेटा हरमीत और उसकी दादी अकेले घर में थे। इस दौरान अलमारी में रख ली उनकी 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर चाबी लगाकर हरमीत ने बाहर निकाल उससे खुद को गोली मार दी। गोली उसके पेट के पास साइड पर लगी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंधी जब उन्हें सूचना मिली तो घर आए और गांव के अन्य लोगों के सहयोग से हरमीत को सिविल अस्पताल गुरदासपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।